Stock Market Today: शेयर बाजार में आज (गुरुवार) एक बार फिर सपाट शुरुआत हुई. इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी बाजार सपाट खुला. इस दौरान शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में मामूली गिरावट दर्ज की गई. सुबह दस बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 42.34 (0.0.65%) अंकों की गिरावट के साथ 64,933.27 के लेवल पर आ गया. जबकि निफ्टी 27.15 (0.14%) अंक की गिरावट के साथ 19,416.35 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. बाजार की शुरुआत में कारोबार में बाजार FMCG, IT और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों से दबाव देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने बुलाई बैठक, बड़े फैसले पर मुहर संभव
जबकि दूसरी ओर, ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी से निचले स्तरों पर बाजार को सपार्ट मिला. वहीं निफ्टी में बीपीसीएल टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा. जबकि इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 33 चढ़कर 64975 के स्तर पर बंद हुआ था. बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स 74.07 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 64,885.54 के स्तर पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी 25.65 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 19,417.10 के स्तर पर कारोबार पर था.
प्री-ओपनिंग में दिखी बढ़त
हालांकि, प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली. इस दौरान सेंसेक्स 53.07 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 65,028.68 के स्तर पर था, तो वहीं निफ्टी 32.60 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 19,476.10 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.
ये भी पढ़ें: Weather Update Today: आपके शहर में कैसा रहने वाला है अगले तीन दिन का मौसम? देखें IMD की रिपोर्ट
ऐसा रहेगा बाजार का आज हाल
वैश्विक बाजार में मिले-जुले रुझान देखने को मिल रहे हैं. जिसके चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट और सुस्त हुई. वहीं सुबह करीब आठ बजे Gift Nifty में मामूली तेजी देखने को मिली. इसके बाद ये 19,500 के स्तर पर पहुंच गया. जबकि एशिया बाजार में, कोस्पी में 0.07 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई. जो पिछले दोनों की गिरावट के बाद सबसे अधिक है. जापान का निक्केई 225 0.88 प्रतिशत बढ़ा गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स में 200 0.47 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. उधर अमेरिकी बाजार में भी मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. यहां वॉल स्ट्रीट सूचकांक एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट में 0.1 प्रतिशत और 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ सपाट रहा.
Source : News Nation Bureau