Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन मंगलमय दिखाई दे रहा है. क्योंकि कई दिनों के बाद आज बाजार की शुरुआत उछाल के साथ हुई. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई. वैश्विक बाजार में शानदार संकेतों और निवेशकों की खरीदारी के बीच बाजार में तेजी देखने को मिल रही है.
इसमें सबसे ज्यादा योगदान आईटी, एनर्जी और बैंकिंग सेक्टर्स के स्टॉक्स का दिखाई दे रहहा है. आज सुबह सवा नौ बजे बीएसई का सेंसेक्स 467 अंकों के उछाल के साथ 77,802 पर ओपन हुई. जबकि एनएसई का निफ्टी 141 अंकों की तेजी के साथ 23,585 के लेवर पर खुला.
ये भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी: अभी-अभी करोड़ों महिलाओं की हुई चांदी, खाते में क्रेडिट होंगे 24000 रुपए! जश्न का माहौल
इन शेयरों में दिख रहा उछाल
आज सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि चार शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. जिन शेयरों में आज तेजी बनी हुई है उनमें टाटा मोटर्स 2.18 फीसदी, एनटीपीसी 2.17 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.61 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.55 प्रतिशत, इंफोसिस 1.47 फीसदी, टीसीएस 1.01 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.89 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.79 और पावर ग्रिड 0.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Good News: भारतीय अर्थव्यवस्था ने अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे देशों को पछाड़ा, आकंड़े चौंका देंगे आपको
इन शेयरों में गिरावट जारी
वहीं आज जिन शेयर में गिरावट देखी जा रही है उनमें कोटक महिंद्रा बैंक 0.49 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.48 प्रतिशत, सन फार्मा 0.24 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.05 प्रतिशत गिरकर कारोबार कर रहे हैं.
निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ की बढ़ोतरी
शेयर बाजार में मंगलवार को आए उछाल के बाद निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप बढ़कर 432.96 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले सत्र में 429.08 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था. यानी आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 3.88 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.
ये हैं सेक्टरोल अपडेट
आज के कारोबार में आईटी, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. वहीं निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 818 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 287 अंकों के उछाल के साथ कारोबार करता दिख रहा है. जबकि आज इंडिया VIX 4.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है.