logo-image
लोकसभा चुनाव

Stock Market Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 80000 के पार, निफ्टी 24200 से ऊपर

Stock Market Today: शेयर बाजार में आज नए रिकॉर्ड बना रहा है. प्री ऑपनिंग में ही आज सेंसेक्स ने पहली बार 80 हजार के आंकड़े को छू लिया. जबकि निफ्टी ने भी आज बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत की.

Updated on: 02 Jul 2024, 09:58 AM

New Delhi:

Stock Market High: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन मंगलमय दिखाई दे रहा है. मंगलवार को बाजार ने प्री-ओपनिंग सेशन ने इतिहास रच दिया और सेंसेक्स पहली बार 80000 के लेवर पर पहुंच गया. 30 शेयर वाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में प्री-ओपन में करीब 300 अंकों से ज्यादा की उछाल देखा गया. उसके बाद बाजार में दिन का कारोबार शुरू होने पर भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नए ऑल टाइम हाई पर खुले.

ये भी पढ़ें: Zika Virus: महाराष्ट्र के पुणे में सामने आए जीका वायरस के 6 मामले, दो प्रेग्नेंट महिलाएं भी संक्रमित

कैसी रही बाजार की शुरुआत

सुबह सवा नौ बजे शेयर बाजार ने ऐतिहासिक शिखर को छू लिया. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी नया रिकॉर्ड हाई बना लिया. बीएसई का सेंसेक्स 364.18 अंक यानी 0.46 प्रतिशत के उछाल के साथ 79,840.37 के लेवल पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 86.80 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 24,228.75 के लेवल पर खुला.

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन

वहीं बीएसई का मार्केट कैप मंगलवार को बढ़कर 443.14 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. अगर अमेरिकी डॉलर में इसकी तुलना करें तो बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का कुल मार्केट कैप 5.31 ट्रिलियन डॉलर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: देश के 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पूर्वोत्तर में बाढ़ से हाहाकार

जानें कैसा है सेंसेक्स के शेयरों का हाल

आज सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं 17 शेयर आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स पर पावरग्रिड सबसे ऊपर कारोबार कर रहा है. जिसमें 0.91 फीसदी का उछाल देखा गया. वहीं इंफोसिस के शेयर में 0.88 फीसदी जबकि टीसीएस में 0.63 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. वहीं एचसीएल टेक 0.61 प्रतिशत और भारती एयरटेल 0.44 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा.

वहीं एलएंडटी 0.38 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि जिन शेयरों में आग गिरावट आई है उनमें कोटक महिंद्रा बैंक 1.94 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 1.83 फीसदी और टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.59 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. जबकि एक्सिस बैंक के शेयर में मंगलवार को 1.39 फीसदी की गिरावट आई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: अभी तक भी खाते में नहीं पहुंची 17वीं किस्त, यहां मिलेगा समाधान