Share Market Opening Today: शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को घरेलू बाजार में तेजी का रुख बना रहा और गुरुवार को भी स्टॉक मार्केट तेजी के साथ ओपन हुआ. बाजार की ओपनिंग में ङी सेंसेक्स 27,250 अंक के पार चला गया जबकि निफ्टी ने नया कीर्तिमान रचते हुए 21,700 के अंक के साथ कारोबार की शुरूआत की. बता दें कि इससे पहले आखिरी कारोबारी सत्र में भी सेंसेक्स 701.63 अंक चढ़कर ऑलटाइम हाई के साथ क्लोज हुआ. जबकि निफ्टी 21,650 अंक पार कर बंद हुआ. तब निफ्टी में 213.41 अंक की तेजी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: UP Board: यूपी बोर्ड में बड़ा बदलाव, नए सत्र से सेमेस्टर प्रणाली से होगी पढ़ाई
तेजी के साथ बाजार की शुरूआत
घरेलू शेयर मार्केट में अच्छी शुरूआत के संकेतों के साथ गुरुवार को बाजार की ओपनिंग बढ़त के साथ हुई. गुरुवार सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी मजबूती के साथ 21,750 अंक के पार जाकर खुला. जो बाजार में मजबूती का संकेत था. वहीं प्री ओपन सेशन में भी बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. प्री-ओपनिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स में करीब 225 अंक की बढ़त थी और ये 72,262 अंक के पार पहुंच गया. वहीं निफ्टी 50 में 60 अंक का इजाफा देखने को मिला. सेंसेक्स सुबह 9.20 बजे 228 अंक की तेजी के साथ 72,266 अंक के पार चला गया. वहीं निफ्टी 50 में 80 अंक की बढ़त दर्ज की गई. और ये 21,735 अंक के पास पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: Vijayakanth Passes Away: एक्टर विजयकांत का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद वेंटिलेटर पर थे DMDK चीफ
निफ्टी और सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
गुरुवार को ओपन हुए बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया. बुधवार को भी बाजार में मजबूती देखने को मिली. 27 दिसंबर को बीएसई सेंसेक्स 701.63 अंक यानी 0.98 फीसदी के उछाल के साथ 72,038.43 अंक पर क्लोज हुआ. जबकि एनएसई निफ्टी 50 213.40 अंक यानी 1 फीसदी चढ़कर 21,654.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के आखिरी दिन ही दोनों इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया और अपने अपने-अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: NMRC: नोएडा-ग्रेनो वालों को मिला नए साल का गिफ्ट, मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली एयरपोर्ट
अमेरिकी बाजार में भी उछाल
भारतीय बाजार में ही नहीं बल्कि अमेरिकी बाजार में भी उछाल बना हुआ है. जिसका असर भारतीय बाजार में देखने को मिल रहा है. वैश्विक बाजार में चमक से भारतीय बाजार को भी सपोर्ट मिल रहा है. बुधवार को अमेरिकी बाजार में तेजी बनी रही. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.30 फीसदी बढ़ा तो वहीं एसएंडपी में 500 यानी 0.14 फीसदी की तेजी देखने को मिली जबकि नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.16 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: कतर कोर्ट में आज 8 पूर्व नौसैनिकों की सुनवाई, जानें क्या आ सकता है फैसला?
HIGHLIGHTS
- शेयर बाजार ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड
- सेंसेक्स 72,266 के पार
- निफ्टी 21,735 अंक के पास
Source : News Nation Bureau