Stock Market Opening Today: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट जारी है. सप्ताह के पहले ही दिन (सोमवार) को बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स यानी सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ ही ओपन हुए. भारतीय बाजार में अक्टूबर के महीने में गिरावट का दौर शुरू हुआ था, जो अब भी जारी है. ऐसे में निवेशकों को जल्द ही बाजार में तेजी आने की उम्मीद बनी हुई है. इस बीच सोमवार (18 नवंबर) शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 34 अंकों की गिरावट के साथ 77,545.43 पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 23,528.70 अंक पर खुला.
जानें कैसा है किस सेक्टर का हाल
सप्ताह के पहले दिन ट्रेड में आईटी स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1150 अंकों यानी 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ 41247 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी आज गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट के बीच बैंकिंग कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल्स, रियल एस्टेट, ऑटो शेयरों में खरीदारी भी हो रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर ने ओढ़ी धुंध की चादर, बेहद कम हुई विजिबिलिटी, कई फ्लाइट डायवर्ट, देरी से चल रही ट्रेनें
वहीं सोमवार के ट्रेड में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखी गई. घरेलू बाजार में कमजोरी के चलते इंडिया VIX 6.63 फीसदी की तेजी के साथ 15.77 पर पहुंच गया. वहीं इस गिरावट के बाद इंडिया विक्स में उछाल देखने को मिल रहा है. बता दें कि शेयर बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के चलते निवेशकों की संपत्ति में 1.38 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. इसके बाद बीएसई का मार्केट कैप गिरकर 429.22 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र और झारखंड आज थमेगा चुनाव प्रचार, नड्डा, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज भरेंगे हुंकार
इन शेयरों में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव
आज जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उनमें एचडीएफसी बैंक 1.34 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.98 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 0.97, टाटा स्टील में 0.98, बजाज फाइनेंस में 0.94, नेस्ले में 0.75, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.61, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.40, आईसीआईसीआई में 0.20 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि टीसीए में 2.49 फीसदी, इंफोसिस में 2.47, टेक महिंद्रा में 2.02, इंडसइंड में 1.48, एनटीपीसी में 1.36, टाटा मोटर्स में 1.34 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.