Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में अक्टूबर से शुरू हुई गिरावट अभी भी जारी है. सप्ताह के पहले दिन ही बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में ही एशियन पेंट्स के शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. वैश्विक बाजार से मिल रहे खराब संकेतों के चलते भारतीय बाजार लगातार टूट रहा है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों वाले दिन बाजार में मामूली तेजी देखी गई थी. लेकिन उसके बाद बाजार में फिर से गिरावट देखी जा रही है.
बता दें कि भारतीय बाजार ही नहीं बल्कि एशियाई देशों के सभी बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है. बाजार की ओपनिंग से पहले ही गिफ्ट निफ्टी ने बाजार में गिरावट के संकेत दिए थे. इस दौरान सेंसेक्स 400 और निफ्टी 118 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. इसके साथ ही आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, वायनाड समेत 36 सीटों के उपचुनाव के लिए भी थमेगा प्रचार
एशियन पेंट्स में भारी गिरावट
सोमवार सुबह बाजार में एशियन पेंट्स के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. ओपनिंग के कुछ देर बाद ही एशियन पेंट्स 8 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया. दरअसल, कंपनी के खराब तिमाही नतीजों के चलते कई ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को कम कर दिया. इसके बाद एशियन पेंट्स के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी गई.
ये भी पढ़ें: Good News: करोड़ों कर्मचारियों की हुई चांदी, सरकार ने पलभर में कर दिया बड़ी समस्या का समाधान, जश्न का माहौल
बाजार की ओपनिंग के एक घंटे के भीतर एशियन पेंट्स का शेयर 9 फीसदी तक गिर गया. सुबह पौने दस बजे ये 8.34 फीसदी की गिरावट के साथ 2539 रुपये पर कारोबार करता दिखा. वहीं मारुति के शेयर भी आज फोकस है. क्योंकि कंपनी अपनी डिजायर गाड़ी का नए मॉडल आज लॉन्च करने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Kya Kehta Hai Islam: क्या इस्लाम में अमीर बनना गुनाह है? जानें इस धर्म की क्या है मान्यताएं
ये है आज का सेक्टोरल अपडेट
अगर बात करें आज के कारोबार की तो बैंकिंग, एफएमसीजी, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, रियल एस्टेट और मीडिया सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं ऑटो, आईटी और फार्मा के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है. आज सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी है.
जबकि 18 शेयर गिरकर कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी के 50 में से 14 शेयरों में आज तेजी बनी हुई है तो वहीं 36 शेयर आज भी गिरकर कारोबार में हैं. आज जिन शेयरों में उछाल है उनमें पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, टीसीएस, एचसीएल टेक, इंफोसिस, एनटीपीसी शामिल हैं. जिससे बाजार को सर्पोर्ट मिल रहा है.