Stock Market Opening Today: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों के चलते भारतीय बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा जा रहा है. इससे पहले शुक्रवार को भी स्टॉक मार्केट हरे निशान के साथ बंद हुई. जबकि शनिवार को स्पेशल डे के मौके पर ओपन हुई मार्केट में भी तेजी देखी गई. घरेलू अच्छे आंकड़ों के दम पर भारतीय शेयर बाजार आज बूस्ट कर रहा है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज तेलंगाना को देंगे 56,000 करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
इस दौरान एनएसई और बीएसई पर लिस्टेड ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में भी शानदार देखी गई. इसके बाद सोमवार को एशियाई बाजार भी मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं. जिसके चलते घरेलू बाजार भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
ओपनिंग में ऐसा रहा बाजार में कारोबार
सुबह 9.15 बजे ओपन हुए बाजार में बीएसई के सेंसेक्स में 96.95 अंक यानी 0.13 फीसदी का उछाल देखने को मिला और तेजी के साथ 73,903 के लेवल पर खुला. जबकि एनएसई का निफ्टी 25.10 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 22,403 अंक पर ओपन हुआ.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: तेल कंपनियों ने जारी के पेट्रोल-डीजल के नए दाम, आज हुआ ये बदलाव
कैसा कारोबार कर रहे हैं सेंसेक्स के शेयर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. 16 कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है. सेंसेक्स पर टॉप गेनर एनटीपीसी है जो 2.68 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रही है. जबकि पावरग्रिड के शेयर 1.97 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं सन फार्मा के शेयर आज 0.63 फीसदी चढ़ाकर कारोबार कर रहे हैं. भारती एयरटेल में भी आज उछाल बना हुआ है ये 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इंडसइंड बैंक के शेयर 0.56 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP: बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा, बारात में जा रही कार नहर में गिरी, 3 की मौत, तीन की तलाश जारी
BSE का मार्केट कैप 3.93 लाख करोड़ के पार
सोमवारको बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 3,93,09,172.09 करोड़ रुपये यानी 393.09 लाख करोड़ रुपये हो गया. बीएसई पर 3286 शेयरों में ट्रेड हो रही है. इनमें से 1347 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. जबकि 1810 कंपनियों के शेयरों में तेजा का रुख बना हुआ है. वहीं 129 कंपनियों के शेयर सपाट बने हुए हैं. वहीं 161 शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 13 कंपिनियों के शेयरों में 52 हफ्तों के सबसे ज्यादा गिरावट है. 146 शेयरों अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि 94 शेयर ऐसे भी है जो लोअर सर्किट में है.
Source : News Nation Bureau