Sensex Open Today 24 Nov 2020: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार दर्ज किया जा रहा है. निफ्टी 13 हजार के पार चला गया है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 264.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,341.19 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 76.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,002.50 के भाव पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 44,386.48 और निफ्टी ने 13,019 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: डेट सिक्योरिटीज के पब्लिक इश्यू में निवेश करने वालों को सेबी ने दी बड़ी सुविधा, UPI के जरिए भी कर सकेंगे निवेश
सोमवार को 194.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 194.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,077.15 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 67.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,926.45 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में भारती इंफ्राटेल, अडानी पोर्ट्स, माइंडट्री, जीएमआर इंफ्रा, अपोलो टायर्स, आरबीएल बैंक, मारूति सुजूकी, एसआरएफ, वोडाफोन आइडिया, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, डीएलएफ, बाटा इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आईसीआईसीआई बैंक, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, डीएलएफ और आईटीसी में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: सोना का कोरोना कनेक्शन: वैक्सीन की प्रगति से फिर फीकी पड़ी पीली धातु की चमक
वहीं दूसरी ओर भेल, एनएमडीसी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, केडिला हेल्थ, कोलगेट, इंफोसिस, पीवीआर, सन फार्मा, मुथूट फाइनेंस, रेमको सीमेंट्स और डॉ रेड्डीज लैब्स में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: आज सस्ते हो सकते हैं सोना-चांदी, जानिए बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)