Sensex Open Today 3 Feb 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 433.33 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 50,231.05 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 107.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,754.90 के भाव पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 50,231.39 और निफ्टी ने 14,754.90 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: Amazon के CEO जेफ बेजोस ने दिया इस्तीफा, जानिए कौन होगा उनका उत्तराधिकारी
बीते सत्र में 1,197.11 प्वाइंट के उछाल के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,197.11 अंकों यानी 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 49,797.72 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 366.65 अंकों यानी 2.57 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 14,647.85 पर बंद हुआ था. आम बजट से उत्साहित निवेशकों ने जमकर खरीदारी की जिससे बाजार में बहार बनी रही और सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक बार फिर 50,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर तक उछला और निफ्टी भी 450 अंक चढ़ा था.
यह भी पढ़ें: वैश्विक अर्थव्यवस्था में रिकवरी की उम्मीद में सोने-चांदी में भारी उठापटक की आशंका
मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले 592.65 अंकों की तेजी के साथ 49,193.26 पर खुला और 50,154.48 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 49,193.26 रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 199.90 अंकों की बढ़त के साथ 14,481.10 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,731.70 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,469.15 रहा.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में डॉ रेड्डीज लैब्स, चोलामंडलम, केनरा बैंक, सिप्ला, सेल, टाटा मोटर्स, अपोलो मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल, वोडाफोन आइडिया, सन फार्मा, अरोबिंदो फार्मा, ग्लेनमार्क, केडिला हेल्थ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और भेल में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
वहीं दूसरी ओर कोटक महिंद्रा, पीवीआर, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, डीएलएफ, मारूति सुजूकी, टाटा पावर, सीमेंस, अपोलो टायर्स और एस्कॉर्ट्स में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: RSS संगठनों को बजट के FDI-विनिवेश के फैसले नहीं आए पसंद
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)