Sensex Open Today 30 July 2020: वीकली एक्सपायरी दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. गुरुवार (30 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 191.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,262.83 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 51.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,254.30 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: सीमा तनाव के बीच चीन ने भारत से किया इस उत्पाद का रिकॉर्ड इंपोर्ट, जानिए क्या है वो
बुधवार को 421.82 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार (29 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 421.82 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,071.13 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 97.70 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,202.85 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
गुरुवार (30 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में विप्रो, डॉ रेड्डीज लैब्स, जुबलिएंट फूड, एचसीएल टेक, पेट्रोनेट एलएनजी, यूनाइटेड ब्रेवरीज, अपोलो हास्पिटल, जीएमआर इंफ्रा, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, अरोबिंदो फार्मा, डाबर इंडिया, केडिला हेल्थ, गोदरेज कंज्यूमर, इंफोसिस, टीसीएस, टोरेंट फार्मा, सिप्ला, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया, ग्लेनमार्क, एनएमडीसी, डिवीस लैब्स, ल्युपिन, पीरामल इंटरप्राइजेज, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टोरेंट फार्मा, एसबीआई, लार्सन, आयशर मोटर्स, रेमको सीमेंट्स, बोस, बायोकॉन, एसआरएफ, वेदांता, अमारा राजा बैट्री, भारत फोर्ज और वोडाफोन आइडिया में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों को SEBI ने दी बड़ी राहत, अब 15 सितंबर तक जारी कर सकेंगे वित्तीय नतीजे
वहीं दूसरी ओर बीपीसीएल, पीवीआर, आईओसी, एचपीसीएल, टीवीएस मोटर, इंडसइंड बैंक, भेल, अडानी इंटरप्राइज, अशोक लीलेंड, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, ग्रासिम, एस्कॉर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, टाटा मोटर्स, चोलामंडलम, कोलगेट, एनसीसी, सन फार्मा, मुथूट फाइनेंस, टाटा पावर, गेल, जस्ट डायल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एक्साइड इंडस्ट्रीज, आरबीएल बैंक, अपोलो टायर्स, पावर फाइनेंस, महानगर गैस, कोल इंडिया और सेंचुरी में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में मजबूती कायम रहेगी, जानकार जता रहे हैं अनुमान
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)