Sensex Open Today 13 Aug 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. गुरुवार (13 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 87.01 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38,456.64 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 26.45 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,334.85 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: जुलाई में ज्वैलरी के एक्सपोर्ट में भारी गिरावट, जानिए क्या रही वजह
बुधवार को 37.38 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 37.38 अंकों यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 38,369.63 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 14.10 अंकों यानी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,308.40 बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
गुरुवार (13 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में इंटरग्लोब एविएशन, हिंडाल्को, अपोलो हास्पिटल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जिंदल स्टील, नाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनआईआईटी टेक, टेक महिंद्रा, सेल, उज्जीवन फाइनेंशियल, पीवीआर, यूपीएल, सेल, पेट्रोनेट एलएनजी, पेज इंडस्ट्रीज, जुबलिएंट फूड, ओएनजीसी, विप्रो, इंफोसिस, बर्जर पेंट्स, अपोलो टायर्स, एसीसी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और वोल्टास में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में तेजी के संकेत, खरीदारी की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट
वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, अरोबिंदो फार्मा, एनटीपीसी, मदरसनसुमी, बोस, आईटीसी, ग्लेनमार्क, मारूति सुजूकी, आरबीएल बैंक, एचडीएफसी, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और टाटा पावर में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार स्वरोजगार के लिए बगैर किसी गारंटी के दे रही है लोन, जानिए आप कैसे उठा सकते हैं फायदा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)