Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार दूसरी बार तेजी नजर आ रही है. बाजार की शुरुआत हरे निशआन के साथ हुई. महाराष्ट्र चुनाव में सत्ताधारी महायुति को मिले बहुमत के बाद बाजार में शानदार तेजी बनी हुई है. शनिवार को चुनावी नतीजे आने के बाद सोमवार को बाजार में इसका असर देखा गया.
उसके बाद मंगलवार को भी बाजार की शुरुआत शानदार रही. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल देखा गया. बैंकिंग स्टॉक्स और सरकारी कंपनियों के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखा गया. जिसके दम पर बीएसई का सेंसेक्स 305 अंक के उछाल के साथ 80415 अंकों पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 121 अंकों की तेजी के साथ 24,343 अंक के स्तर पर खुला.
ये भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर जानें नया नियम, 1 दिसंबर ने नहीं आएगा OTP! नियमों में हुआ बदलाव
ये है सेक्टरोल अपडेट
आज यानी मंगलवार के ट्रेड में आईटी स्टॉक्स में भारी खरीदारी देखने को मिल रही है. जिसके चलते निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 500 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. इसके साथ ही बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, कंज्यूर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी आज तेजी देखने को मिल रही है. यानी आज के कारोबार में लगभग सभी सेक्टर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में भी तेजी बनी हुई है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 380 अंकों के उछाल के साथ कारोबार करता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: ISKCON Pujari Arrest: इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी हुए गिरफ्तार, सिलसिलेवार आरोप से गिरफ्तारी तक समझें पूरा मामला
इन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल
आज जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल बना हुआ है उनमें आईडिया, टाटा टेली सर्विस, यश बैंक, हितैची इनर्जी, त्रिवेनी टर्वाइन में सबसे ज्यादा उछाल है. आईडिया में 17.93 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि टाटा टेली सर्विस में 8.11 और यश बैंक में 7.25 फीसदी की तेजी बनी हुई है. वहीं हितैची इनर्जी 7.41 प्रतिशत का उछाल बना हुआ है. जबकि त्रिवेनी टर्वाइन में 6.15 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Donald Trump: चीन और कनाडा को सबक सिखाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, नाराजगी के बाद किया ये एलान
इन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट
वहीं सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में पॉली मेडिक्योर में 7.29, अडानी ग्रीन में 7.01 फीसदी, श्रीराम लिमिटेड में 5.75 और बीएसई लिमिटेड में आज 4.11 प्रतिशत की गिरावट बनी हुई है. वहीं रेमंड लिमिटेड में 4.08 प्रतिशत का गिरावट देखने को मिल रही है.