Advertisment

Sensex Open Today 16 March 2020: कोरोना का कहर जारी, भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,800 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का

Sensex Open Today 16 March 2020: सोमवार (16 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,000.24 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 33,103.24 के स्तर पर खुला है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
sensex down

Sensex Open Today 16 March 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Sensex Open Today 16 March 2020: शेयर बाजार में भारी गिरावट आज भी देखी जा रही है. सोमवार (16 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,000.24 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 33,103.24 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 367.4 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,587.80 के स्तर पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,800 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़क गया है. निफ्टी में फिलहाल 500 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: भारतीय रुपये में गिरावट, 14 पैसे गिरकर खुला भाव

शुक्रवार को 1,325.34 प्वाइंट की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स

शुक्रवार (13 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,325.34 प्वाइंट की जोरदार रिकवरी के साथ 34,103.48 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 365.05 प्वाइंट की तेजी के साथ 9,955.20 के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर आज सोने-चांदी में उठापटक की आशंका, देखें बेहतरीन टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

किन शेयरों में हो रही है तेजी-मंदी

सोमवार (16 मार्च) को शुरुआती कारोबार में अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन कंपनी, एक्सिस बैंक, HDFC, वेदांता, टाटा स्टील, JSW स्टील, भारती इंफ्राटेल, ONGC, HDFC बैंक, UPL, SBI, जी इंटरटेनमेंट, ITC, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारूति सुजूकी, गेल, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, NTPC और ब्रिटानिया में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में यस बैंक में 30 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 34 रुपये के करीब कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जोरदार गिरावट, लगातार पांचवे दिन सस्ता मिल रहा है तेल, देखें लिस्ट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Stock market nifty sensex share market news in hindi Bombay Stock exchange Free Share Trading Calls Share Bazar
Advertisment
Advertisment
Advertisment