Stock Market Record: भारतीय शेयर बाजार में आज बहार है. बाजार की ओपनिंग होते हैं सेंसेक्स और निफ्टी ने नया ऑलटाइम हाई बना लिया. इसके बाद एनएसई का निफ्टी 24,980.45 पर पहुंच गया. जबकि बीएसई सेंसेक्स 81,749.34 अंक के नए ऐतिहासिक शिखर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी फ्यूचर्स ने भी 25,000 अंक का रिकॉर्ड हाई स्तर पार कर लिया. आज (29 जुलाई) बैंक शेयरों में बंपर बढ़ोतरी के चलते बाजार को जोरदार सपोर्ट मिल रहा है. आज एनएसई निफ्टी 25 हजार के स्तर से सिर्फ 20 अंक दूर रह गया, जो आज कभी भी 25 हजार के आंकड़े के छू सकता है.
बैंक निफ्टी में भी जबरदस्त उछाल
ओपनिंग बाजार में ही बैंक निफ्टी में 628 अंक की तेजी देखने को मिली. इसके बाद ये चढ़कर 51,924.05 के अंक पर पहुंच गया. जबकि बंधन बैंक सुबह 10 बजे दस फीसदी के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा. वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि 3 शेयर गिरावट के साथ कारोबार में हैं.
ये भी पढ़ें: Manu Bhaker: निशानेबाजी ही नहीं इस खेल में भी मेडल जीत चुकी हैं मनु भाकर, कम ही लोग को है पता
ऐसे हुई बाजार की शुरुआत
सुबह सवा नौ बजे बाजार की शुरुआत शानदार रही. इस दौरान एनएसई का निफ्टी 24,943 अंक पर ओपन हुआ. जबकि बीएसई का सेंसेक्स 81,679 के लेवर पर ओपन हुआ. बाजार की ओपनिंग में सेंसेक्स 396.43 अंक यानी 0.43 फीसदी के उछाल के साथ 81679 के लेवल पर खुला. वहीं एनएसई का निफ्टी 108.40 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 24943 अंक पर ओपन हुआ.
ये भी पढ़ें: Monsoon Session 2024 Live: संसद के दोनों सदनों में आज भी बजट पर चर्चा, लोकसभा में बोल सकते हैं राहुल गांधी
निफ्टी मिडकैप 100 में भी भारी तेजी
अगर बात करें निफ्टी मिडकैप 100 की तो ये भी आज तेजी से कारोबार कर रहा है. निफ्टी मिटकैप 100 आज 494.45 अंक उछाल के साथ 58262 के लेवल को पार कर गया. वहीं मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर है, वहीं स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. आज बाजार को चौतरफा सपोर्ट मिलता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: कैसे Rau's IAS कोचिंग सेंटर में मचा मौत का कोहराम, देखें Video
आसमान पर बीएसई का मार्केट कैप
वहीं बीएसई का मार्केट कैप आज यानी सोमवार को 459.62 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही ये 5.49 ट्रिलियन डॉलर का हो गया. बीएसई पर फिलहाल 3488 शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिसमें से 2437 शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि 915 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं 136 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. वहीं 256 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है जबकि 72 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. इनमें से 256 शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं जबकि 12 शेयर निचले स्तर पर कारोबार में हैं.
ये भी पढ़ें: मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के ढीले पड़े तेवर, अब इस बात को लेकर भारत का जताया आभार