Sensex Open Today 22 Sep 2020: सोमवार की भारी गिरावट के बाद आज यानि मंगलवार को शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है. आज शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 166.57 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,200.71 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 51.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,301.75 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: एसवीसी सहकारी बैंक ने पेश किया फ्लेक्सी गोल्ड लोन प्लान, ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं
सोमवार को 811.68 अंक की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को सेंसेक्स 811.68 अंकों यानी 2.09 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 38,034.14 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 254.40 अंक की गिरावट के साथ 11,250.55 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 33.13 अंकों की कमजोरी के साथ 38,812.69 पर खुला और कारोबार के दौरान 37,938.53 तक लुढ़का जबकि सेंसेक्स का उपरी स्तर 38,990.76 रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से तकरीबन सपाट 11,503.80 पर खुला और 11,535.25 तक चढ़ा जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 11,218.50 तक लुढ़क गया था.
किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
आज शुरुआती कारोबार में केनरा बैंक, पीवीआर, अपोलो टायर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, जिंदल स्टील, बंधन बैंक, मुथूट फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, पीरामल इंटरप्राइजेज, जिंदल स्टील, इंटरग्लोब एविएशन, बैंक ऑफ बड़ौदा, कंटेनर कॉर्पोरेशन, भारत फोर्ज, भारत इंफ्राटेल, वोडाफोन आइडिया, जीएमआर इंफ्रा, टाटा मोटर्स, सन टीवी नेटवर्क, महानगर गैस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बीपीसीएल, कंटेनर कॉर्पोरेशन, भेल, टाटा मोटर्स, गेल, केडिला हेल्थ और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी में आज फिर हावी हो सकती है बिकवाली, जानिए बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स
वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा, टीसीएस, हिंदुस्तान युनिलीवर, इंफोसिस, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स में हरे निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट, जानिए आज के ताजा रेट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)