शुक्रवार स्टॉक एक्सचेंजों के लिए काले दिन की तरह साबित हुआ. रिजर्व बैंक के फैसलों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की खस्ता हालत की वजह से बाजार ने तेजी से गोता लगाया और कारोबार की शुरुआत में ही करीब 1000 अंकों की गिरावट को छू गया. बाजार पूरे दिन नहीं संभल पाया. भारत के सबसे प्रमुख सूचकांक बीएसई के सेंसेक्स में 1050.08 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. जो 1.89 फीसदी रही. खबर लिखे जाने तक बीएसई 54,652.15 अंकों पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी में भी काफी गिरावट देखी गई. निफ्टी 1.69 फीसदी के नुकसान के साथ मौजूदा समय में 16403 पर कारोबार कर रहा है. ये एक समय 16340 तक गिर गया था.
निवेशकों को तगड़ा नुकसान
बाजार के जानकारों के मुताबिक, कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दोनों सूचकांक जोरदार गिरावट के साथ खुले. जहां एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 736 अंक या 1.32 फीसदी फिसलकर 54,966 के स्तर पर खुला, जबकि दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 231 अंक या 1.38 फीसदी टूटकर 16,452 के स्तर पर खुला. यहां बता दें कि बुधवार को भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई थी और निवेशकों को एक झटके में 6.27 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया था.
ये भी पढ़ें: मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाना मौलिक अधिकार नहीं: इलाहाबाद HC
बुधवार को भी गिरा था बाजार
गौरतलब है कि बुधवार को शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया, लेकिन अचानक बुलाई गई आरबीआई की बैठक और इसमें रेपो दरों को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने के फैसले के बाद एकदम से बाजार में भूचाल आ गया और 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1306 अंक या 2.29 फीसदी गिरकर 55,669 के स्तर पर बंद हुआ था.
HIGHLIGHTS
- बाजार में तगड़ी गिरावट दर्ज
- अब तक 1050 अंक नीचे चल रहा सेंसेक्स का कारोबार
- निफ्टी को भी काफी नुकसान
Source : News Nation Bureau