दोपहर की भारी गिरावट से उबर कर शेयर बाजार सोमवार को 100 अंक बढ़कर बंद हुआ. इससे पहले आज दिनभर स्टॉक मार्केट में भारी उतार चढ़ाव रहा. अंत में सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से करीब 500 अंक मजबूत होकर अंत में 100 अंक यानी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 34,474.38 अंक पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 32 अंक यानि 31 फीसदी की बढ़त के साथ 10,348.05 के स्तर पर बंद हुआ है.
अन्य इंडेक्स में दिखा दबाव
दिग्गज शेयरों की सुस्ती के बीच आज स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों पर भी दबाव दिखा. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी टूटकर 13574.91 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 13718.90 पर बंद हुआ है.
और पढ़ें : ये है घर बैठे MF में investment का तरीका, 1000 रु महीना बन सकता है 1 करोड़ रु
बैंकिंग शेयरों में दिखी खरीदारी
आज के कारोबार में बैंकों में खरीदारी देखने को मिली है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी बढ़कर 24,611.40 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा आज ऑटो और एनर्जी शेयरों में भी कुछ खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.62 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.9 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 4.2 फीसदी बढ़ कर बंद हुए.
Source : News Nation Bureau