Stock Market : सेंसेक्‍स 280 अंक और निफ्टी 91 अंक गिरकर बंद हुआ

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 280 अंक यानि 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 36,842 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Stock Market : सेंसेक्‍स 280 अंक और निफ्टी 91 अंक गिरकर बंद हुआ

Stock Market (फाइल फोटो)

Advertisment

शुक्रवार के कारोबार में फाइनेंशियल सर्विस कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट रही. दीवान हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में 60 फीसदी तक गिरावट रही. एनबीएफसी में गिरावट बढ़ने के बाद से बाजार में पैनिक बन गया और सेंसेक्स करीब 1000 अंक तक टूट गया. वहीं निफ्टी भी 11000 के नीचे आ गया. बाजार में चौतरफा बिकवाली हावी हो गई. हालांकि बाद में बाजार में रिकवरी आई. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 280 अंक यानि 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 36,842 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 91 अंक यानि 0.8 फीसदी गिरकर 11,143 के स्तर पर बंद हुआ है.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रही गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी रिकवरी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी गिरकर 15,596 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 14,800 तक टूटा था. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,350 के पास बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 17,430 तक लुढ़का था. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी टूटकर 15,760 के पास बंद हुआ है. आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 15,170 तक टूटा था.

ज्‍यादातर सेक्‍टर टूटे
सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में ही बंद हुए हैं. बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा, आईटी, ऑटो और पावर शेयरों की जमकर पिटाई हुई है. बैंक निफ्टी 2.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 25,600 के नीचे बंद हुआ है. हालांकि आज ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है.

और पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana : तैयार हो जाएगा 1.95 करोड़ रुपए का फंड

सबसे ज्‍यादा टूटने वाले सेक्‍टर

दिग्गज शेयरों में यस बैंक 29 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग 8.4 फीसदी, बजाज फाइनेंस 4.8 फीसदी, टेक महिंद्रा 4.2 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 3.9 फीसदी, यूपीएल 3.8 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 3 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.4 फीसदी और मारुति सुजुकी 2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, बीपीसीएल, आईओसी, एचपीसीएल, हिंडाल्को, ओएनजीसी, विप्रो, आईटीसी, टीसीएस और एशियन पेंट्स 3.8-1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं. 

Source : News Nation Bureau

Stock market nifty sensex FMCG Positive Banking share rupee Rise metal Pharma Domestic Market Global signals
Advertisment
Advertisment
Advertisment