Advertisment

अच्छे ग्लोबल संकेतों से मुस्कुराया शेयर बाजार, सेंसेक्स 372 अंक चढ़ा, निफ्टी 19850 के करीब

शेयर बाजार में करीब 2102 शेयरों में तेजी देखने को मिली रही है. हालांकि, 10004 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. 

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
share market

शेयर बाजार में उछाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

वैश्विक बाजार में तेजी और कई बड़ी कंपनियों के आने वाले नतीजों ने भारतीय शेयर मार्केट में जोश भर दिया. सेंसेक्स और निफ्टी आज बढ़त के साथ खुले, सभी सेक्टरों में चौतरफा खरीदारी से बाजार हाई पर रहा. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सभी सेक्टर के शेयर हरे निशान के भीतर कारोबार करते नजर आए. दोपहर 1 बजे के आसपास सेंसेक्स 372. 19 यानी 0.56 फीसदी बढ़कर 66536.75 पर और निफ्टी 114.45 अंक यानी 0.58 फीसदी बढ़कर 19846.20 पर ट्रेड कर रहा था. शेयर बाजार में करीब 2102 शेयरों में तेजी देखने को मिली रही है. हालांकि, 10004 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. 

हालांकि, शेयर बाजार पर इजरायल-हमास युद्ध और रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग का भी असर पड़ सकता है. युद्धों से पैदा हुए हालातों में कच्चे तेल की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव, मैक्रो इकॉनॉमिक आंकड़ों और एफआईआई के निवेश की स्थिति का भी असर दिख सकता है. वहीं, दूसरी ओर त्योहारी सीजन के दौरान अच्छी मांग और कंपनियों के आने वाले नतीजों के अच्छे रहने की उम्मीद के कारण भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान देखने को मिलेगा. 

Source : News Nation Bureau

Stock market Stock Market News Indian Stock Market Stock Market Trading Holidays Latest Stock Market News Stock Market Highlights Global Stock Market Stock Market Today NSE Stock Market Stock Market India Stock Market Holiday
Advertisment
Advertisment
Advertisment