Sensex Open Today 24 Aug 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. सोमवार (24 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 132.24 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,566.96 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 40.4 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,412 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: हफ्ते के पहले दिन सोने-चांदी में मुनाफे की रणनीति कैसे बनाएं, जानिए यहां
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 0.56 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार (21 अगस्त 2020) को सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 214.33 अंक यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 38,434.72 पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर निफ्टी बीते सत्र से 59.40 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 11,371.60 पर बंद हुआ.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
सोमवार (24 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में आयशर मोटर्स, जीएमआर इंफ्रा, जिंदल स्टील, अडानी इंटरप्राइजेज, इंडियाबुल्स हाउसिंग, भेल, कोटक महिंद्रा, सेल, बर्जर पेंट्स, जुबलिएंट फूड, जी इंटरटेनमेंट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, जी इंटरटेनमेंट, फेडरल बैंक, पीपीआर, यूपीएल, भारत फोर्ज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, टाटा स्टील, पेज इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी के लिए बड़ा झटका, महंगी सब्जियों से फिलहाल नहीं राहत
वहीं दूसरी ओर अशोक लीलेंड, ग्लेनमार्क, टेक महिंद्रा, ल्युपिन, वेदांता, सन टीवी नेटवर्क, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर, इंफोसिस, टीसीएस, हिंडाल्को, केडिला हेल्थ, भारत इलेक्ट्रॉनिक, भारती एयरटेल, विप्रो, अंबुजा सीमेंट्स, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स, टोरेंट फार्मा और मारूति सुजूकी में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: कपड़े के कारोबार पर कोरोना वायरस का कहर, अब तक नहीं लौटे 50 फीसदी मजदूर और कारीगर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)