Advertisment

Stock Market Today: शेयर बाजार में उछाल, 148 अंक की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स

Stock Market Opening Today: घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को बाजार मामूली उछाल के साथ ओपन हुआ. हालांकि बाजार में आज भी एनर्जी और FMCG स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिल रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market Opening today

शेयर बाजार की शानदार शुरुआत (Social Media)

Advertisment

Stock Market Opening Today: घरेलू शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार (12 नवंबर 2024) को बाजार की शुरुआत शानदार रही. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. वहीं सैगिलिटी इंडिया के आईपीओ की भी आज लिस्टिंग हो गई. कंपनी का आईपीओ करीब तीन फीसदी की ग्रोथ के साथ बाजार में लिस्ट हुआ.

जिससे निवेशकों को ज्यादा फायदा नहीं हुआ लेकिन उन्हें नुकसान भी नहीं उठाना पड़ा. सैगिलिटी इंडिया के आईपीओ का प्राइस बैंड 30 रुपये था जो 31.06 रुपये पर लिस्ट हुआ. लेकिन लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही इसमें उछाल देखने को मिला और 31.95 रुपये तक पहुंच गया. सुबह 10.15 बजे तक सैगिलिटी का स्टॉक 32.80 रुपये के पार चला गया.

ये भी पढ़ें: Dehradun Accident: देहरादून में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराकर चकनाचूर हुई कार, 6 युवक-युवतियों की मौके पर मौत

कैसी रही बाजार की शुरुआत

मंगलवार सुबह बाजार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 148.80 अंक यानी 0.19 फीसदी के उछाल के साथ 79,644.95 अंक पर ओपन हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 84.50 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,225.80 अंक पर खुला. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स मामूली 9.83 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,434.15 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 6.90 अंक यानी 0.03 फीसदी गिरकर 24,141.30 अंक पर क्लोज हुआ.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को मिल गया अपना नया कप्तान, मेगा ऑक्शन से पहले हो गया खुलासा!

मंगलवार को शेयरों का हाल

आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 स्टॉक्स में उछाल देखने को मिल रहा है. जबकि 15 शेयर आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. भारतीय एयरटेल 1.31 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक में आज 1.03 फीसदी का उछाल है. वहीं सन फार्मा 0.98 फीसदी तो टाइटन 0.82 प्रतिशत की तेजी से कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Pakistan Air Pollution: लाहौर में AQI 1000 के पार, खतरे में पड़ी पंजाब के एक करोड़ से ज्यादा बच्चों की जान

जबकि एक्सिस बैंक 0.82 फीसदी, टाटा स्टील 0.69 फीसदी, रिलायंस 0.55 फीसदी, एचसीएल टेक 0.47 फीसदी और इंफोसिस में आज सिर्फ 0.30 फीसदी उछाल देखा जा रहा है. वहीं गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, टीसीएस और नेस्ले के शेयर शामिल हैं. बीएसई पर आज 3239 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है, उसमें 1858 शेयर्स उथाल तो 1271 शेयरों में आज भी गिरावट जारी है.

share market BSE Stock Market Opening Today share market opening today Stock Market Opening
Advertisment
Advertisment
Advertisment