Advertisment

Stock Market Today: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स की 81,550 और निफ्टी 24,650 पर हुआ ओपन

Stock Market Opening Today: घरेलू शेयर बाजार में पिछले सप्ताह जबरदस्त तेजी देखने को मिली, लेकिन इस सप्ताह बाजार में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. जहां सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले तो आज इनमें तेजी देखी गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
stock market opening 10 December

शेयर बाजार में मामूली उछाल (Social Media)

Advertisment

Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह भी उतार-चढ़ाव जारी है. जहां सोमवार को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई तो सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार मामूली उछाल के साथ ओपन हुआ. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी देखने को मिली.

10 दिसंबर को मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजार में बीएसई का सेंसेक्स और निफ्टी 50 हरे निशान के साथ खुले. जहां बीएसई का सेंसेक्स 55.68 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,564.14 पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 50 5.20 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,624.20 पर खुला.

ये भी पढ़ें: INS Tushil: हिंद महासागर में बढ़ेगी चीन की मुश्किल, भारतीय नौसेना में शामिल हुआ INS तुशील, ये हैं खूबियां

क्या है सेंसेक्स के शेयरों का हाल

अगर बात करें आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों के बारे में तो इसके आधे से ज्यादा शेयर आज उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. जिसमें टाटा मोटर्स में सबसे अधिक 0.84 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. जबकि इंफोसिस, एचसीएलटेक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील में भी उछाल बना हुआ है. वहीं गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे अधिक 1.08 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. उसके बाद टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी गिरावट देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें: आफत का अलर्ट! घरों में कैद होने की कर लो तैयारी, हफ्तेभर दिखेगा मौसम का रौद्र रूप, सड़कें हो जाएंगी सूनी

निफ्टी के शेयरों की स्थिति

वहीं शुरुआती कारोबार में आज निफ्टी 50 इंडेक्स के 50 में से 33 शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली.  जबकि 17 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. बढ़ने वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस सबसे ज्यादा 2.19 प्रतिशत के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि इसके बाद अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज, एचसीएलटेक, विप्रो और इंफोसिस कारोबार कर रहे हैं. वहीं गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.19 फीसदी दर्ज की गई. इसके  बाद बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और ट्रेंट में गिरावट देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

bse sensex today share market NSE Nifty Stock Market Today Update Stock Market Today stock market today news BSE Sensex
Advertisment
Advertisment
Advertisment