Stock Market Opening Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह काफी अच्छा रहा, लेकिन आज यानी सप्ताह के पहले ही दिन बाजार गिरावट के साथ खुला. हालांकि इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 203 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,505 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 50 49.90 अंक यानी 0.2 प्रतिशत टूटकर 24,627 अंक पर आ गया.
ओपनिंग के बाद टूटने लगे शेयर
बाजार की ओपनिंग अच्छी हुई लेकिन मार्केट खुलने के आधे घंटे के अंदर इसमें गिरावट शुरू हो गई. इसके बाद बीएसई सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों के आधे से ज्यादा शेयरों में गिरावट देखने को मिली. जिन शेयर में आज तेजी देखने को मिल रही है उनमें लार्सन एंड टुब्रो 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज जयपुर में करेंगे वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का आगाज, पानीपत से होगी 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत
जबकि इसके बाद एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर हैं. वहीं दूसरी ओर गिरने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर में 3.23 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस और नेस्ले इंडिया भी गिरकर कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: DPS आरके पुरम समेत 40 स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, वापस भेजे गए बच्चे
निफ्टी50 के शेयरों का हाल
वहीं निफ्टी 50 के 50 में से 26 शेयर आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 24 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. जिन शेयरों में आज तेजी है उनमें लार्सन एंड टुब्रो सबसे अधिक 1.52 प्रतिशत बढ़कर कारोबार कर रहा है. इसके बाद एसबीआई लाइफ, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और बीईएल शामिल हैं. वहीं गिरने वाले शेयरों में सबसे अधिक हिंदुस्तान यूनिलीवर में 3.52 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है. जबकि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी आज गिरावट देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: Syria: रूस पहुंचे राष्ट्रपति असद, विद्रोहियों ने महज 10 दिन में उखाड़ फेंकी सरकार, तख्तापलट की क्या वजह?
इसके साथ ही एफएमसीजी सूचकांक 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहा, जिसमें सबसे ज्यादा गिरावट गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में देखी गई, जो 10 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है. एफएमसीजी इंडेक्स के निचले स्तर के बाद मीडिया, हेल्थकेयर, फार्मा, मेटल, पीएसयू बैंक और ऑटो सेक्टर शामिल है, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.