Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाते हुए नया ऑलटाइम हाई बनाया. हालांकि आज यानी मंगलवार को एक बार फिर से बाजार की शुरुआत सुस्त रही और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट दर्ज की गई. जबकि बैंक निफ्टी में भी मंगलवार सुबह 150 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि बाजार खुलने के कुछ मिनट बाद गिरावट में थोड़ी रिकवरी दर्ज की गई. मंगलवार को आईटी इंडेक्स भी गिरावट के साथ ओपन हुए. हालांकि आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. जिसके चलते बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.
ऐसे हुई बाजार की आज शुरुआत
मंगलवार सुबह बाजार की शुरुआत सुस्त रही. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 6.56 अंक की गिरावट के साथ 81,349 अंक पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 3.30 अंक के उछाल के साथ 24,839 के स्तर पर ओपन हुआ. वहीं सेंसेक्स में आज ओपनिंग मिनटों में 81,230 तक के निचले स्तर पर पहुंच गया. वहीं एनएसई का एडवांस डेक्लाइन रेश्यो यानी चढ़ने-गिरने वाले शेयरों का आंकड़ा 1417 शेयर पहुंच गया. जबकि सेंसेक्स के 460 शेयरों में आज गिरावट दर्ज की जा रही है. जबकि 12 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं 14 शेयर सपाट यानी बिना किसी बदलाव के कारोबार में हैं.
ये भी पढ़ें: UP Monsoon Session: योगी सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट, महाकुंभ को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान
ग्लोबल बाजार से मिल रहे कमजोर संकेत
वहीं आज ग्लोबल बाजारों से भी कमजोर संकेत मिलते दिख रहे हैं. इस बीच एशियाई बाजारों में भी एक प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है. जबकि गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार करता दिख रहा है. वहीं डाओ फ्यूचर्स में हल्की नरमी देखी जा रही है. तो फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अमेरिकी बाजार में मिलाजुला असर देखने को मिला. इधर बताया जा रहा है कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में आज (मंगलवार) बड़ी ब्लॉक डील होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: 'हैप्पी बर्थडे पार्टनर इन क्राइम...', हार्दिक का बेटे अगस्त्य के जन्मदिन पर उमड़ा प्यार, शेयर किया इमोशनल VIDEO