1 फरवरी 2018 के बाद पहली बार देश के शेयर बाजारों के सेंसेक्स ने 36000 का आंकड़ा पार किया। वहीं, निफ्टी भी 48 अंकों की तेजी के साक 10, 901 के स्तर पर पहुंच गया है।
मंगलवार को देश के शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 190.05 अंकों की मजबूती के साथ 36,124.77 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 57.45 अंकों की बढ़त के साथ 10,910.35 की बढ़त के साथ खुला।
आईटी कंपनी टीसीएस के रिजल्ट के पहले और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से घरेलू स्टॉक मार्केट में तेजी है। इस कारण आईटी और बैंक स्टॉक्स में खरीददारी दिख रही है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक में भी सेंसेक्स सुबह 133.55 अंकों की मजबूती के साथ 36,068.27 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.85 अंकों की बढ़त के साथ 10,902.75 पर खुला।
और पढ़ें: आर्थिक विकास दर 7.5 फीसदी से अधिक रहेगी: नीति आयोग
कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है।
गौरतलब है कि सोमवार को सेंसेक्स 277 अंकों की मजबूती के साथ 35935 के स्तर पर और निफ्टी 80 अंकों की तेजी के साथ 10853 के स्तर पर बंद हुआ था।
हालांकि इस दौरान फॉरेक्स मार्किट में भारतीय रुपए के लिए बुरी खबर आई है। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में 12 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद डॉलर की कीमत 68.84 रु पहुंच गई है।
और पढ़ें: सुकमा मुठभेड़ में नक्सली कमांडर ढेर, बड़ी संख्या में हथियार बरामद
(IANS इनपुटस के साथ)
Source : News Nation Bureau