एशियाई बाजारों से मिले सकरात्मक संकेतों के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया। हैवीवेट शेयर्स आईटीसी, इंफोसिस, आरआईएल, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई में तेजी के चलते सेंसेक्स ने पहली बार 38,600 के आंकड़े को पार किया, वहीं निफ्टी ने 11,665.40 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ। मीडिया और फार्मा को छोड़कर एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त नजर आ रही है। फिलहाल सेंसेक्स 345 अंक और निफ्टी 101 अंकों की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।
इससे पहले सेक्स सुबह 10:37 बजे 347.70 अंकों की मजबूती के साथ 38,599.50 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 101.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,658.35 पर कारोबार करते देखे गए।
और पढ़ें : आसान है बच्चों के नाम म्युचुअल फंड खरीदना, 18 की उम्र तक तैयार हो जाएगा लाखों रुपए का फंड
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 220.23 अंकों की मजबूती के साथ 38,472.03 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.75 अंकों की मजबूती के साथ 11,605.85 पर खुला।
बिजनेस और पर्सनल फाइनेंस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीददारी का माहौल है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.62 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी चढ़ा है।
(IANS इनपुटस के साथ)
Source : News Nation Bureau