Advertisment

RIL के शेयर्स में तेजी के चलते लगातार 7वें दिन शेयर बाजार मे छाई बहार, सेंसेक्स पहली बार 37,600 के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर्स में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी की वजह से लगातार सातवें दिन घरेलू शेयर रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
RIL के शेयर्स में तेजी के चलते लगातार 7वें दिन शेयर बाजार मे छाई बहार, सेंसेक्स पहली बार 37,600 के पार

लगातार 7वें दिन शेयर बाजार मे बहार, सेंसेक्स पहली बार 37,600 के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर्स में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी की वजह से लगातार सातवें दिन घरेलू शेयर रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

Advertisment

मंगलवार को बाजार ने कारोबार के आखिरी घंटे में नया रिकॉर्ड बनाते हुए सेंसेक्स 37644.59 के नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ। वहीं निफ्टी ने भी 11,366 का नया रिकॉर्ड बनाते हुए कीर्तीमान स्थापित किया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 112 अंक की उछाल के साथ 37,607 और निफ्टी 37 अंक बढ़कर 11,356 के स्तर पर बंद हुआ।

गौरतलब है कि 30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था। वहीं 27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।

Advertisment

इससे पहले 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था। 25 जुलाई को सेंसेक्स ने 36947.18 का स्तर बनाया।

वहीं 24 जुलाई को सेंसेक्स ने रिकॉर्ड 36902.06 स्तर और 23 जुलाई को सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया था।

बता दें कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.55 अंकों की तेजी के साथ 37,534.95 पर खुला और 112.18 अंकों या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 37,606.58 पर बंद हुआ।

Advertisment

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,644.59 के ऊपरी स्तर और 37,298.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 52.34 अंकों की तेजी के साथ 16,013.44 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 43.72 अंकों की तेजी के साथ 16,584.16 पर बंद हुआ।

और पढ़े: चिदंबरम का जेटली पर निशाना, कहा- बीजेपी के आलस की वजह से आया 28 फीसदी जीएसटी स्लैब

Advertisment

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.5 अंकों की गिरावट के साथ 11,311.05 पर खुला और 36.95 अंकों या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 11,356.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,366.00 के ऊपरी और 11,267.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। उर्जा (1.89 फीसदी), रियल्टी (1.10 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.01 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.95 फीसदी) और दूरसंचार प्रौद्योद्यिकी (0.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के वित्त (0.53 फीसदी), बैंकिंग (0.44 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं में गिरावट रही।

Advertisment

और पढ़े: मौद्रिक नीति समीक्षा में सख्त रुख अपना सकता है आरबीआई

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

share market sensex NSE BSE stocks Stock market NIFTY50 Shares
Advertisment
Advertisment