वित्तीय वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही के आखिरी महीने में कंपनियों के अच्छे नतीजों के चलते लगातार छठे दिन देश के घरेलू शेयर बाजार ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ।
हैवीवेट शेयर्स ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों में तेजी के चलते सेंसेक्स ने 158 अंकों की छलांग लगाई और चढ़कर 37,494 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 41 अंकों की उछाल के साथ 11,320 के स्तर पर बंद हुआ।
बैंक ऑफ बड़ौदा के अच्छे नतीजे से सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी का कारण बनी।
सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 37,533.50 का उच्चतम रिकार्ड बनाया, जबकि निफ्टी ने 11,328.10 के स्तर को छुआ। इस दौरान बीएसई पर 1600 से ज्यादा शेयरों में तेजी देखने को मिली।
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 154.54 अंकों की तेजी के साथ 37,491.39 पर खुला और 157.55 अंकों या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 37,494.40 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,533.50 के ऊपरी स्तर और 37,292.45 के निचले स्तर को छुआ।
और पढ़ें: सेंसेक्स 37,000 के पार, निफ्टी में 2.44 फीसदी की तेजी, कैसा रहा सप्ताह
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 48.48 अंकों की तेजी के साथ 15,961.10 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 90.24 अंकों की तेजी के साथ 16,540.44 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.3 अंकों की तेजी के साथ 11,296.65 पर खुला और 41.20 अंकों या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 11,319.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,328.10 के ऊपरी और 11,261.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.85 फीसदी), ऊर्जा (1.32 फीसदी), बैंकिंग (1.30 फीसदी), बिजली (1.18 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.95 फीसदी) और तेल व गैस (0.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के सूचना-प्रौद्योगिकी (0.73 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.25 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.22 फीसदी) और उद्योग (0.04 फीसदी) में गिरावट रही।
और पढ़ें: पी चिदंबरम ने जीएसटी को लेकर एक बार फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना
(IANS इनपुटस के साथ)
Source : News Nation Bureau