कर्नाटक उपचुनाव में BJP की हार के बाद शेयर बाजार ने अंतिम समय में अपनी तेजी गवां दी. हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए हैं, लेकिल सेंसेक्स ने ऊपरी स्तरों से करीब 200 अंक की तेजी गवां दी. मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 41 अंक यानि 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 34,992 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,530 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है. हालांकि आज रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत रहा.
और पढ़ें : दिवाली पर Gold में निवेश बना देगा करोड़पित, 9 तक सस्ते में खरीदने का मौका
PSU बैंक इंडेक्स भी कमजोर रहा
PSU बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरकर 14,728 के स्तर पर बंद हुआ है. आज बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 14,895 तक पहुंचा था. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,266 के स्तर पर बंद हुआ है. आज निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 17,465 तक पहुंचा था. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है.
Source : News Nation Bureau