Advertisment

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर RBI की रोक के खिलाफ याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने किया स्वीकार

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) डिजिटल मुद्राएं हैं, जिनमें मुद्रा इकाइयों के बनाने और फंड के लेनदेन का सत्यापन करने के लिए एन्क्रिप्शन तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है और यह व्यवस्था केंद्रीय बैंक से स्वतंत्र रहकर काम करती है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Cryptocurrency

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के 2018 के एक परिपत्र को चुनौती देने वाली याचिकाओं को स्वीकार कर लिया, जिसमें बैंकों और वित्तीय संस्थानों पर क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) से संबंधित सेवाएं मुहैया करने पर रोक लगाई गई थी. क्रिप्टोकरेंसी डिजिटल मुद्राएं हैं, जिनमें मुद्रा इकाइयों के बनाने और फंड के लेनदेन का सत्यापन करने के लिए एन्क्रिप्शन तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है और यह व्यवस्था केंद्रीय बैंक से स्वतंत्र रहकर काम करती है.

यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस के कहर से बचाने के लिए RBI ने बनाया एक्शन प्लान

रिट याचिकाओं को मिली अनुमति

न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि हमने रिट याचिकाओं को अनुमति दे दी है. आरबीआई (Reserve Bank) के 6 अप्रैल 2018 के परिपत्र के अनुसार केंद्रीय बैंक द्वारा विनियमित संस्थाओं पर आभासी मुद्राओं से संबंधित कोई भी सेवा प्रदान करने पर रोक है.

यह भी पढ़ें: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) को लेकर बड़ी खबर, NCLT ने उठाया यह कदम

क्या है क्रिप्टोकरेंसी (What Is Cryptocurrency)

क्रिप्टोकरेंसी को आम बोलचाल की भाषा में डिजिटल करेंसी (Digital Currency) भी कहते हैं. इसे एक तरह का डिजिटल एसेट् भी कह सकते हैं. इसका उपयोग चीजों की खरीदारी या सेवाओं के लिए किया जा सकता है. यह Peer To Peer इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम होता है. ऐसा माना जाता है कि इस सेवा में सरकार या बैंकों को बताए बगैर भी काम किया जा सकता है. (इनपुट भाषा)

Supreme Court SC cryptocurrency Cryptocurrency Trade Blockchain
Advertisment
Advertisment
Advertisment