Supriya Lifescience IPO: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बंपर कमाई का एक और अवसर मिलने जा रहा है. दरअसल, सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड (Supriya Lifescience) का आईपीओ (IPO) आज यानी 16 दिसंबर 2021 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. 700 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 265-274 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक 20 दिसंबर 2021 तक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं. IPO के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के तहत 500 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री करेंगे.
यह भी पढ़ें: RBI ने ICICI Bank और PNB पर लगाया मोटा जुर्माना, ये है वजह
प्रमोटर की हिस्सेदारी
जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 99.26 फीसदी है. वहीं प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 0.72 फीसदी है. 26 करोड़ से ज्यादा शेयर का लॉट साइज है और इसकी फेस वैल्यू 2 रुपये है. निवेशक 54 शेयर और उसके गुणक में बोली लगा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के शेयरों के अलॉटमेंट को 23 दिसंबर को अंतिम रूप दिया जा सकता है.
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा आरक्षित किया गया है. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 10 फीसदी आरक्षित है. आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट में सुप्रिया लाइफसाइंस का शेयर 524 रुपये यानी 90 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है.
HIGHLIGHTS
- QIB के लिए इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा आरक्षित किया गया है
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए 15 फीसदी आरक्षित किया गया है