Advertisment

स्विगी (swiggy) ने भारत में क्लाउड किचन में 175 करोड़ रुपये का निवेश किया

स्विगी (swiggy) ने कहा कि वह मार्च 2020 तक 12 नए शहरों में क्लाउड किचन के लिए अतिरिक्त 75 करोड़ रुपये निवेश करेगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Swiggy

स्विगी ने भारत में क्लाउड किचन में 175 करोड़ रुपये का निवेश किया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी (swiggy) ने बुधवार को कहा कि उसने 14 शहरों में अपने रेस्तरां साझेदारों के लिए 1000 से ज्यादा क्लाउड किचन (cloud kitchens) स्थापित करने के लिए दो साल के दौरान 175 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह निवेश 'स्विगी एक्सेस' पहल के जरिए किया गया है. स्विगी ने कहा कि वह मार्च 2020 तक 12 नए शहरों में क्लाउड किचन के लिए अतिरिक्त 75 करोड़ रुपये निवेश करेगी. स्विगी एक्सेस पहल, क्लाउड किचन के जरिए रेस्तरां भागीदारों को अपने शहर के भीतर और नए शहरों में विस्तार को सक्षम बनाती है.

यह भी पढ़ें: GST रजिस्ट्रेशन रद्द होने के डर से एक घंटे में एक लाख से ज्यादा भरे गए रिटर्न

14 शहरों में किया निवेश
स्विगी ने कहा कि उसने 10 लाख वर्ग फुट के रियल एस्टेट स्पेस में 14 शहरों में निवेश किया है, ताकि बड़े, मध्यम व छोटे रेस्तरां साझेदारों को ज्यादा जगहों पर विस्तार में सहायता मिल सके. स्विगी, न्यू सप्लाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल भाटिया ने एक बयान में कहा, "बीते 2-3 सालों में ऑनलाइन भोजन के ऑर्डर में बड़े पैमाने पर वृद्धि के साथ भारत में रेस्तरां डाइनिंग कल्चर में इजाफा हुआ है. स्विगी ने हमेशा यह कहा है कि क्लाउड किचन फूड डिलिवरी का भविष्य होंगे.

swiggy Investment Online Food Delivery cloud kitchen Online Food Market
Advertisment
Advertisment