Tatva Chintan IPO: यहां जानिए ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है भाव, लिस्टिंग डेट और अलॉटमेंट डिटेल

Tatva Chintan IPO: तत्व चिंतन फार्मा (Tatva Chintan Pharma Chem) स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी है. Tatva Chintan का IPO 180 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Tatva Chintan IPO

Tatva Chintan IPO( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Tatva Chintan IPO: तत्व चिंतन के आईपोओ को निवेशकों ने खूब पसंद किया और उन्होंने उसमें जबर्दस्त रुचि दिखार्ई है. बता दें कि यह आईपीओ इस साल दूसरा सबसे ज्यादा भरा जाने वाला आईपीओ हो गया है. गौरतलब है कि 1996 में स्थापित हुई तत्व चिंतन फार्मा (Tatva Chintan Pharma Chem) स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी है. Tatva Chintan का IPO 180 गुना सब्सक्राइब हुआ है. बता दें कि तत्व चिंतन के आईपोओ में खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा आरक्षित था और उसके लिए 35 गुना ज्यादा लोगों ने बोली लगाई थी. 

यह भी पढ़ें: Closing Bell 22 July 2021: वीकली एक्सपायरी पर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 639 प्वाइंट उछलकर बंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tatva Chintan में IPO में 50 फीसदी हिस्सा QIB यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित था और उस हिस्से के लिए 185 गुना बोलियां मिली हैं. इसके अलावा 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया था और इस हिस्से के लिए 512 गुना बोली आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 जनवरी 2021 को Tatva Chintan का IPO शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इस कंपनी का शेयर 915 रुपये प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था. 

  • IPO खुला                        16 जुलाई 
  • IPO बंद हुआ                   20 जुलाई  
  • अलॉटमेंट की तारीख          26 जुलाई  
  • शेयर न मिलने पर रिफंड     27 जुलाई
  • डीमैट में शेयर क्रेडिट         28 जुलाई 
  • IPO लिस्टिंग डेट               29 जुलाई 

अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

  • पहले तरीके में निवेशकों को bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाना होगा
  • ड्रॉपडाउन में जाकर इक्विटी के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा
  • IPO का नाम चुनने के बाद एप्लिकेशन और पैन नंबर को भरना होगा
  • उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा और IPO मिला या नहीं जानकारी मिल जाएगी
  • दूसरे तरीके में Intime India के IPO अलॉटमेंट लिंक ris.Linkintime.com/ipostatus/ पर क्लिक करना 
  • IPO के नाम को सेलेक्ट करना होगा
  • उसके बाद पैन नंबर, एप्लीकेशन ID और DP ID भरना होगा

HIGHLIGHTS

  • IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित था
  • 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया था
IPO Tatva Chintan IPO Tatva Chintan IPO 2021 IPO Investment
Advertisment
Advertisment
Advertisment