टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने गुरुवार को यह ऐलान किया कि लखनऊ के उसके ऑफिस के बंद होने के बाद भी किसी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी। राज्य के मंत्रियों स्वामी प्रसाद मौर्या और मोहसिन रजा ने भी कर्मचारियों को यह भरोसा दिलाया कि उनके हितों की रक्षा की जाएगी।
टीसीएस के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा कि, 'मीडिया में कंपनी की लखनऊ इकाई को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है। टीसीएस इस बात को सपष्ट करना चाहेगा कि कंपनी अपनी यूपी की नोएडा यूनिट को ज्यादा मजबूत करना चाहती है इसलिए किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकला जायेगा।'
दरअसल मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थी कि लखनऊ में काम करने वाले कर्मचारियों का दावा है कि उन्हें टीम लीडर्स ने मौखिक तौर पर बुधवार को बता दिया कि लखनऊ से काम समेटा जा रहा है। मीडिया में आयी रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए कंपनी ने अपना बयान जारी किया, 'टीसीएस चाहता है कि उसके कर्मचारियों को नोएडा और देश के दूसरे सेंटर में काम करने का मौका मिले।'
और पढ़े: TCS ने लॉन्च किया 'इंटेलीजेंट सॉफ्टवेयर', अब होगी भरपूर बिजली की बचत
राज्य के श्रम और रोजगार मंत्री, मौर्या ने कहा कि अगर जरुरत पड़ती है तो वह बातचीत के जरिये टीसीएस के लगभग 2000 कर्मचारियों के हितों की रक्षा करेंगे। रजा ने भी कहा कि वह टीसीएस के मैनेजमेंट और कर्मचारियों से बात कर हल निकलने की पूरी कोशिश करेंगे।
उधर, टीसीएस ने अप्रैल-जून तिमाही के अपने नेट प्रॉफिट में 5.9 प्रतिशत की कमी दर्ज की।
टीसीएस के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथ ने बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही में स्थिर वृद्धि दर्ज की है।
और पढ़े: IRDAI का निर्देश, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां 30 दिन में करें क्लेम का निपटारा, देर होने पर देना होगा ब्याज
Source : News Nation Bureau