Advertisment

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में 6 का मार्केट कैप 34,250 करोड़ रुपये बढ़ा, TCS टॉप पर

BSE सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में पिछले सप्ताह 34,250.18 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत आलोच्य सप्ताह में घट गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में 6 का मार्केट कैप 34,250 करोड़ रुपये बढ़ा, TCS टॉप पर

10 कंपनियों में से 6 का Market Cap बढ़ा

Advertisment

BSE सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में पिछले सप्ताह 34,250.18 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है. टीसीएस (TCS) की बाजार हैसियत में इस दौरान सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), आईटीसी (ITC), इंफोसिस (Infosys), एसबीआई (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के बाजार मूल्यांकन में शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 17 June: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 4 दिन से जारी गिरावट थमी, जारी हुए नए रेट

TCS का मार्केट कैप 8,45,149.61 करोड़ रुपये
वहीं एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत आलोच्य सप्ताह में घट गई है. समीक्षाधीन सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 27,523.74 करोड़ रुपये बढ़कर 8,45,149.61 करोड़ रुपये हो गया है. आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 2,513.02 करोड़ रुपये बढ़कर 3,40,728.67 करोड़ रुपये एवं भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 1,963.42 करोड़ की वृद्धि के साथ 3,06,872.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के बाद अब कैटरीना कैफ शुरू करेंगी ये बिजनेस, पढ़ें पूरी खबर

RIL का मार्केट कैप 8,34,819.67 करोड़ रुपये
इसी तरह मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की बाजार हैसियत 1,045.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,34,819.67 करोड़ रुपये हो गई है. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 745.32 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,69,593.17 करोड़ रुपये हो गया है. इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 458.73 करोड़ रुपये बढ़कर 3,23,475.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में किन तरीकों से कर सकते हैं निवेश, समझें यहां

कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण घटा
इस रुख के उलट कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का बाजार पूंजीकरण 7,359.21 करोड़ रुपये घटकर 2,81,349.02 करोड़ रुपये और एडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 4,444.12 करोड़ रुपये घटकर 3,75,944.90 करोड़ रुपये पर आ गया है. एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 3,151.75 करोड़ रुपये की कमी के साथ 6,64,855.29 करोड़ रुपये रहा. एचयूएल का बाजार पूंजीकरण 1,439.59 घटकर 3,95,065.37 करोड़ रुपये रहा.

यह भी पढ़ें: RBI का कड़ा निर्देश, 3 घंटे से ज्यादा ATM में नहीं रहा कैश, तो बैंकों पर लगेगा जुर्माना

शीर्ष दस कंपनियों में बाजार पूंजीकरण के मामले में टीसीएस शीर्ष पर रही है. इसके बाद आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 163.83 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,452.07 अंक पर बंद हुआ.

HIGHLIGHTS

  • शीर्ष दस कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 34,250.18 करोड़ रुपये की वृद्धि 
  • TCS का मार्केट कैप 27,523.74 करोड़ रुपये बढ़कर 8,45,149.61 करोड़ रुपये हो गया
  • RIL की बाजार हैसियत 1,045.95 करोड़ रुपये बढ़कर 8,34,819.67 करोड़ रुपये हो गया
nifty sensex business news in hindi Indian Stock Market Share Market News sensex news National Stock Exchange Markets Today Bombay Stock exchange Market Capitalisation share market sensex
Advertisment
Advertisment
Advertisment