Share Market Latest News 4 Feb 2022: दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स में करीब 230 प्वाइंट की गिरावट के साथ 58,560 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया. वहीं निफ्टी में 50 प्वाइंट की गिरावट के साथ 17,510 के स्तर पर कारोबार दर्ज किया गया. पिछले सत्र के दौरान तेज गिरावट के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर स्थिर कारोबार कर रहे थे. गुरुवार की गिरावट सप्ताह के पहले बड़े लाभ के बाद निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण थी. सुबह 09.37 बजे, सेंसेक्स 58,790 अंक पर, निफ्टी 17,565 अंक पर कारोबार कर रहा था. बता दें कि आज टाइटन (Titan) में सबसे ज्यादा 1.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: RBI ने कैंसिल कर दिया है इस बैंक का लाइसेंस, आपका बैंक अकाउंट तो नही है इसमें?
टाइटन में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
गौरतलब है कि गुरुवार को टाइटन ने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 135 फीसदी बढ़कर 987 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइटन कंपनी के अक्टूबर-दिसंबर 2021 शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार बिगबुल राकेश झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 3,57,10,395 शेयर हैं जो कि 4.02 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. साथ ही उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 95,40,575 शेयर यानी 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है यानी कि झुनझुनवाला दंपति की टाइटन में कुल हिस्सेदारी 5.09 फीसदी है. जानकारों का कहना है कि शॉर्ट टर्म में टाइटन का शेयर 2,500 रुपये और लॉन्ग टर्म में 2,820 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: ज्यादातर जानकार सोने-चांदी में जता रहे हैं तेजी का अनुमान, देखें टॉप कॉल्स
जियोजिट फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि इन अनिश्चित और अस्थिर समय के तहत सबसे अच्छी अल्पकालिक रणनीति स्पष्टता के उभरने के लिए प्रतीक्षा करना और देखना है. इसके अलावा, डिप्स का उपयोग उच्च गुणवत्ता वाले शेयरों को खरीदने के लिए किया जा सकता है, जो कि वित्तीय और आईटी क्षेत्रों में आय की दृश्यता के साथ हैं.
HIGHLIGHTS
- आज के कारोबार में Titan के शेयर में सबसे ज्यादा 1.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई
- दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 135 फीसदी बढ़कर 987 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया