Advertisment

Top 5 News: आर्थिक और वित्तीय खबरों के लिहाज से यूं बीता शनिवार

Today's Top 5 Business News: न्यूज स्टेट के इस न्यूज रैप में हम आपको बताएंगे बिजनेस जगत की 5 बड़ी खबरें. बिजनेस जगत की बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें www.newsstate.com

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Top 5 News: आर्थिक और वित्तीय खबरों के लिहाज से यूं बीता शनिवार

Today's Top 5 Business News 29 June

Advertisment

Today's Top 5 Business News 29 June: क्या है आज की बिजनेस जगत की 5 बड़ी खबरें. न्यूज स्टेट के इस न्यूज रैप में हम आपको बताएंगे बिजनेस जगत की 5 बड़ी खबरें. बिजनेस जगत की बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें www.newsstate.com

1- Petrol Diesel Price 29 June: पेट्रोल-डीजल के रेट लगातार तीसरे दिन बढ़े, दिल्ली में पेट्रोल 70 रुपये के पार
Petrol Diesel Price 29 June 2019: पेट्रोल (Petrol)-डीजल (Diesel) की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शनिवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने दिल्ली में पेट्रोल 11 पैसे और डीजल के दाम में 10 प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. पिछले 3 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 21 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. पढ़ें पूरी खबर

2- अप्रैल-मई के दौरान राजकोषीय घाटा बजट अनुमान का 52 फीसदी तक पहुंचा
सरकार का राजकोषीय घाटा चालू वित्तवर्ष 2019-20 के शुरुआती दो महीनों (अप्रैल-मई) में पूरे साल के बजटीय अनुमान का 52 फीसदी तक पहुंच गया. महालेखा नियंत्रक (सीजीए) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राजकोषीय घाटा 3,66,157 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

3- WhatsApp के जरिए भी म्यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश, ये है तरीका
पिछले कुछ वर्षों में निवेश की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है. दरअसल, आधार वैलिडेशन, कॉमन KYC और ऑनलाइन इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म के मार्केट में आने के बाद से निवेशकों को निवेश के लिए काफी सहूलियत मिल रही है. इन सबके बीच क्या आपको पता है कि आप WhatsApp के जरिए भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर

4- इस कंपनी का घोटाला इतना बड़ा कि भूल जाएंगे नीरव मोदी का नाम
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दावे को मानें तो संदेसरा ब्रदर्स (Sandesara Brothers) द्वारा किया गया घोटाला पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के घोटाले से भी बड़ा दिख रहा है. समाचार एजेंसी ANI ने ED के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड/संदेसरा समूह और उसके प्रोमोटर नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने भारतीय बैंकों को 14,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. पढ़ें पूरी खबर

5- Alert! सिर्फ 2 दिन बाद बदल जाएंगे आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े ये नियम
सिर्फ दो दिन बाद आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. दरअसल, 1 जुलाई से बदलने वाले नियमों से आपकी जिंदगी पर बड़ा असर पड़ सकता है. क्या हैं वो नियम आइये जान लेते हैं. पढ़ें पूरी खबर

business news in hindi latest news in Hindi top 5 news Top 5 Business News Top 5 News List
Advertisment
Advertisment