Today's Top 5 Business News: बजट, GST, स्विस बैंक समेत 5 बड़ी खबरें एक साथ यहां पढ़ें

Today's Top 5 Business News: न्यूज स्टेट के इस न्यूज रैप में हम आपको बताएंगे बिजनेस जगत की 5 बड़ी खबरें. बिजनेस जगत की बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें www.newsstate.com

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Today's Top 5 Business News: बजट, GST, स्विस बैंक समेत 5 बड़ी खबरें एक साथ यहां पढ़ें

Today's Top 5 Business News 30 June-Sunday

Advertisment

Today's Top 5 Business News 30 June: क्या है आज की बिजनेस जगत की 5 बड़ी खबरें. न्यूज स्टेट के इस न्यूज रैप में हम आपको बताएंगे बिजनेस जगत की 5 बड़ी खबरें. बिजनेस जगत की बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें www.newsstate.com

1- ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ की शुरुआत के लिए राज्यों को दिया गया 1 साल का समय
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने देश में ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ व्यवस्था लागू करने के लिये राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 30 जून 2020 तक का समय दिया है. इस व्यवस्था के तहत कोई भी राशन कार्ड धारक देशभर में कहीं से भी सस्ता राशन खरीद सकता है. पढ़ें पूरी खबर

2- महीने में सिर्फ एक बार GST रिटर्न भरना होगा, सुशील मोदी का बड़ा बयान
माल एवं सेवा कर (GST) रिटर्न दायर करने की नई प्रणाली के तहत व्यापारियों को कई तरह के प्रारूप के बजाय अब महीने में केवल एक बार एकल फॉर्मेट में ही रिटर्न भरना होगा. बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि सुशील मोदी जीएसटी क्रियान्वयन के बाद राजस्व में आई कमी पर विचार करने के लिये गठित मंत्रियों के समूह के प्रमुख हैं. पढ़ें पूरी खबर

3- ब्रिटेन के लोगों ने स्विस बैंक में जमा किया सबसे ज्यादा पैसा, भारत 74वें नंबर पर
स्विस बैंक में धन जमा करने वाले देशों की सूची में भारत दुनियाभर में 74वें पायदान पर है, जबकि ब्रिटेन इस सूची में पहले पायदान पर बना हुआ है. स्विट्जरलैंड स्थित बैंक ने धन जमा करने को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं. बता दें कि पिछले साल भारत 15 पायदान की छलांग के साथ सूची में 73वें स्थान पर आ गया था. पढ़ें पूरी खबर

4- Budget 2019: Netflix, Amazon Prime जैसी कंपनियों को बजट में लग सकता है झटका
Budget 2019: केंद्र सरकार आगामी बजट में नेट स्ट्रीमिंग कंपनियों पर टैक्स लगा सकती है. सूत्रों के मुताबिक Netflix, Amazon Prime जैसी डिजिटल कंटेंट मुहैया कराने वाली कंपनियों पर सरकार ने इक्वीलाइजेशन लेवी (Equalisation Levy) लगाने का प्रस्ताव दिया है. इस लेवी के प्रावधान के तहत इन प्लेटफॉर्म पर अगर देश का कोई भी कारोबारी विज्ञापन देता है और उस विज्ञापन की रकम 1 लाख रुपये से अधिक होती है, तो सरकार द्वारा उस पर 6 फीसदी लेवी लगाई जाती है. पढ़ें पूरी खबर

5- Petrol Diesel Price 30 June: लगातार चौथे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें नए रेट
Petrol Diesel Price 30 June 2019: पेट्रोल (Petrol)-डीजल (Diesel) की कीमतों में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है. रविवार को ऑयल मार्केटिंग
कंपनियों (OMC) ने दिल्ली में पेट्रोल 9 पैसे और डीजल के दाम में 8 प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. पिछले 4 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. पढ़ें पूरी खबर

business news in hindi latest news in Hindi top 5 news Top 5 Business News Top 5 News List
Advertisment
Advertisment
Advertisment