आयकर विभाग (Income Tax Department) के एक सूत्र के मुताबिक दूसरी तिमाही के लिए अग्रिम कर संग्रह (Advance Tax Collection) सहित केंद्र सरकार का कुल कर संग्रह (Tax Collection) चालू वित्त वर्ष में 15 सितंबर तक 2,53,532.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 22.5 प्रतिशत कम है. आयकर विभाग (IT Department) के मुंबई क्षेत्र के एक सूत्र ने बुधवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष में 15 सितंबर 2019 तक कुल कर संग्रह 3,27,320.2 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में मोदी सरकार ने घरेलू खिलौना उद्योग को दी बड़ी राहत
जून को खत्म तिमाही में 31 प्रतिशत घटा था कुल कर संग्रह
सूत्र ने हालांकि चालू तिमाही के लिए अग्रिम कर के आंकड़ों को अलग से बताने से इनकार किया. सूत्र ने कहा कि यह आंकड़ा अभी अंतिम नहीं है क्योंकि बैंक दिन के अंत तक इसमें बदलाव कर सकते हैं. जून में खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कुल कर संग्रह 31 प्रतिशत घट गया था. इस दौरान अग्रिम कर संग्रह में 76 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली. कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देश भर में लागू किए गए पूर्ण लॉकडाउन के चलते यह गिरावट हुई.