नए साल 2020 (New Year 2020) का आगाज होने से पहले इस साल के आखिरी सत्र (Last Session of year 2019) में शेयर बाजार (Share Market) में शुरुआती कारोबार (Initial Market) में सुस्ती (Slow) बनी हुई है. हालांकि सेंसेक्स (Sensex) पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ खुला लेकिन जल्द ही 170 अंक से ज्यादा फिसल गया. वहीं, निफ्टी (Nifty) भी करीब 50 अंक टूटा. सुबह 10.04 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 116.75 अंकों यानी 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,441.25 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 37.45 अंकों यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 12,218.40 पर बना हुआ था.
यह भी पढ़ें: मंत्री न बनाए जाने से NCP विधायक प्रकाश सोलंके नाराज, दे सकते हैं इस्तीफा
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 41,607.49 पर खुला लेकिन जल्द ही लुढ़ककर 41,384.20 पर आ गया. पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,558 पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: रेलवे का पहली छमाही में सबसे सुरक्षित प्रदर्शन, वित्तीय संकट बरकरार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि मामूली कमजोरी के साथ 12,247.10 पर खुला और लुढ़ककर 12,205.50 पर आ गया. पिछले सत्र में निफ्टी 12,255.85 पर बंद हुआ था.
HIGHLIGHTS
- साल के आखिरी दिन शेयर मार्केट में कमजोरी के साथ हो रहा कारोबार.
- सेंसेक्स (Sensex) पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ खुला लेकिन जल्द ही 170 अंक से ज्यादा फिसल गया.
- निफ्टी (Nifty) भी करीब 50 अंक टूटा. सुबह 10.04 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 116.75 अंकों यानी 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,441.25 पर कारोबार कर रहा था.
Source : IANS