UCO Bank, NMDC Q3 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक (UCO Bank) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध घाटा कम होकर 960.17 करोड़ रुपये पर आ गया है. डूबे कर्ज और प्रावधान की वजह से बैंक अभी घाटे में ही बना हुआ है. कोलकाता के बैंक को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 998.74 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 4,514.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,585.56 करोड़ रुपये थी.
यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज आम आदमी के लिए शुरू करने जा रही है यह योजना, होंगे बड़े फायदे
यूको बैंक का NPA 19.45 फीसदी
बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (NPA) 19.45 प्रतिशत पर थीं. एक साल पहले समान अवधि में बैंक का सकल एनपीए 27.39 प्रतिशत था. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर आधा यानी 6.34 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 12.48 प्रतिशत था. मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए घटकर 22,139.65 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 31,121.79 करोड़ रुपये था. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 6,199.65 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 11,755.61 करोड़ रुपये रहा था. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान घटकर 1,645.51 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,243.85 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर आज महंगे हो सकते हैं सोना और चांदी, यहां जानें क्या बनाएं रणनीति
एनएमडीसी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत घटकर 1,375 करोड़ रुपये
सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख खनन कंपनी एनएमडीसी (NMDC) का दिसंबर, 2019 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 12.75 प्रतिशत घटकर 1,375 करोड़ रुपये रह गया. आमदनी घटने से कंपनी का मुनाफा भी कम हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,576 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 3,137 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,786 करोड़ रुपये रही थी. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,491 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,575 करोड़ रुपये रहा था.