Advertisment

शेयर बाजार पर भारी अमेरिका- चीन के बीच व्यापार तनाव, सेंसेक्स 76 अंक गिरा

सेंसेक्स (Sensex) 76 अंक गिरकर बंद हुआ.वहीं निफ्टी (Nifty) भी 12,000 अंक से नीचे आ गया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
शेयर बाजार पर भारी अमेरिका- चीन के बीच व्यापार तनाव, सेंसेक्स 76 अंक गिरा

गुरुवार को बाजार की चाल सुस्‍त रही( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

देश के शेयर बाजारों (Share Market) में बृहस्पतिवार को अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक (US-China Trade War)  तनाव जारी रहने से सरकार की बड़े विनिवेश कार्यक्रम की घोषणा भी फीकी पड़ गई.बाजार में बढ़े भाव पर मुनाफावसूली नहीं रोकी जा सकी और सेंसेक्स (Sensex) 76 अंक गिरकर बंद हुआ.वहीं निफ्टी (Nifty) भी 12,000 अंक से नीचे आ गया.सेंसेक्स (Sensex) में बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखा गया.सेंसेक्स 76.47 अंक यानी 0.19 प्रतिशत घटकर 40,575.17 अंक पर बंद हुआ.दिन में कारोबार के दौरान यह नीचे में 40,534.12 अंक तथा ऊंचे में 40,744.85 अंक तक चढ़ गया था.

इसी तरह निफ्टी 30.70 अंक यानी 0.26 प्रतिशत घटकर 11,968.40 अंक पर बंद हुआ.बुधवार को देश के सबसे बड़े विनिवेश कार्यक्रम की घोषणा के बावजूद वैश्विक चिंताओं के चलते बाजार से तेजी का रुख नदारद रहा.सरकार ने पांच सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है.इसके अलावा कर्ज के बोझ से जूझ रहे दूरसंचार उद्योग को 42,000 करोड़ रुपये की राहत पहुंचाने का असर भी बाजार को संबंल नहीं दे सका.सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को दो साल के लिये स्पेक्ट्रम भुगतान से छूट देने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ेंः मिशन चंद्रयान 2 पर विपक्ष का सवाल, मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने का इस अभियान से क्या संबंध था 

अमेरिका द्वारा हांगकांग में चल रहे विरोध प्रदर्शनों का समर्थन करने के बाद अमेरिका-चीन में चल रही व्यापारिक व्यापार वार्ता थोड़ी मुश्किल में पड़ती दिख रही है.इसे लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका के चलते बाजार में चिंता देखी गयी.सेंसेक्स में शामिल टाटा स्टील के शेयर में सबसे अधिक 3.35 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी.भारती एयरटेल में 2.52 प्रतिशत, येस बैंक के शेयर में 2.43 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.98 प्रतिशत और आईटीसी का शेयर 1.96 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुआ.

यह भी पढ़ेंः Gold Silver Technical Analysis 21 Nov: टेक्निकल चार्ट पर सोने-चांदी में गिरावट की आशंका, एंजेल ब्रोकिंग की रिपोर्ट 

वहीं दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 1.15 प्रतिशत, एलएंडटी का 0.89 प्रतिशत, बजाज ऑटो का 0.82 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 0.81 प्रतिशत चढ़ गये.जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘ अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते में देरी और फेडरल रिजर्व बैंक की बैठक के ब्यौरे ने दुनियाभर के बाजारों को नकारात्मक तौर पर प्रभावित किया.

यह भी पढ़ेंः कम उम्र में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले सबसे ज्‍यादा पाकिस्‍तानी पर सचिन तेंदुलकर के आगे सभी बौने

वहीं अत्यधिक मूल्यांकन के चलते घरेलू ब्लूचिप कंपनियों को सकारात्मक रुख बनाए रखने में मुश्किल पेश आयी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब सारा ध्यान दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों पर है.दूसरी तिमाही के आधिकारिक जीडीपी आंकड़ों की घोषणा माह के अंत तक होगी.इसके पहली तिमाही के पांच प्रतिशत से भी नीचे रहने की आशंका व्यक्ति की जा रही है.’’ वहीं भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गयी.

यह भी पढ़ेंः BPCL के लिए बोली नहीं लगा पाएंगी सरकारी कंपनियां, धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने दिए संकेत

बीएसई पर एससीआई का शेयर 6.29 प्रतिशत गिरकर 64.05 रुपये पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान यह सात प्रतिशत तक गिरकर 63.50 रुपये रह गया.इसी तरह बीपीसीएल का शेयर 5.66 प्रतिशत घटकर 513.80 रुपये पर बंद हुआ जो दिन में कारोबार के दौरान 6.15 प्रतिशत तक गिरकर 511.10 रुपये तक नीचे आ गया था.कंटेनर कॉरपोरेशन का शेयर भी 0.49 प्रतिशत घटकर 575.15 रुपये पर बंद हुआ.दिन में कारोबार के दौरान यह 0.78 प्रतिशत घटकर 573.45 रुपये तक पहुंच गया था.यह सरकार का सबसे बड़ा विनिवेश कार्यक्रम है.

Source : Bhasha

share market down nifty sensex US China Trade Conflict
Advertisment
Advertisment