Advertisment

अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार उछाल, करीब 8 फीसदी की मजबूती

डाउजोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को 1627.46 अंकों यानी 7.73 फीसदी के उछाल के साथ 22,679.99 पर चला गया.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Share Market

शेयर बाजार (Share Market)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिकी शेयर बाजार (US Share Market) में जोरदार उछाल आया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के चलते पिछले सप्ताह अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट आई थी. डाउजोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को 1627.46 अंकों यानी 7.73 फीसदी के उछाल के साथ 22,679.99 पर चला गया. वहीं, एसएंडपी 500 भी 175.03 अंकों यानी 8.03 फीसदी की तेजी के साथ 2,663.68 पर चला गया जबकि नैसडेक कंपोजिट इंडेक्स भी 540.15 अंकों यानी 7.03 फीसदी के उछाल के साथ 2,663.68 पर ठहरा.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Today: MCX पर आज उछल सकते हैं सोना और चांदी, देखिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

टेक्नोलॉजी, युटिलिटीज से जुड़े शेयरों में रही तेजी

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सभी 11 प्राइमरी एसएंडपी 500 सेक्टर्स में तेजी रही जबकि टेक्नोलोजी और युटिलिटीज में क्रमश: 8.78 फीसदी और 7.85 फीसदी की तेजी रही. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने रविवार को कहा था कि अमेरिकियों को आगे शायद सबसे कठिन सप्ताह देखने को मिलेगा और कोविड-19 के कारण कई लोगों की मौत हो सकती है. पिछले सप्ताह अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. कोरोनावायरस ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में कहर बरपाया है. अमेरिका में इस महामारी ने 10,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है जबकि इसके संक्रमण के मामले 3.67 लाख से अधिक हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, देखें लिस्ट

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,307.41 प्वाइंट की तेजी के साथ 28,898.36 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 362.5 प्वाइंट की तेजी के साथ 8,446.30 के भाव पर खुला है. शुक्रवार (3 अप्रैल) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 674.36 प्वाइंट की गिरावट के साथ 27,590.95 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 170 प्वाइंट की गिरावट के साथ 8,083.80 के स्तर पर बंद हुआ था. (इनपुट आईएएनएस )

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: आर्थिक मंदी की आशंका से बढ़ी सोने की चमक

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Share Trading Equity Market Live Equity Market Share Bazaar US Share Market
Advertisment
Advertisment