अमेरिकी शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ खुले और इसी रुझान के साथ बंद हुए। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बाद बाजार लाल निशान में कारोबार करते रहे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 265.07 अंकों यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 24,417.24 पर रहा।
एसएंडपी 500 सूचकांक 24.66 अंकों यानी 0.91 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,687.27 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट 74.23 अंकों यानी 1.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,271.05 पर रहा।
गौरतलब है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने बुधवार को ब्याज दरों में 25 आधार अंकों का इजाफा किया था और 2018 में दो बार और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए थे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS