शराब कारोबारी विजय माल्या ने कर्नाटक हाई कोर्ट में अपील दायर करते हुए इक्विटी शेयर ट्रांसफर मामले में पेश किए जाने के अदालती आदेश को चुनौती दी है। माल्या के खिलाफ यह मामला कथित तौर पर यूनाइटेड ब्रेवरीज की तरफ से डियाजियो पीएलसी को शेयर ट्रांसफर किए जाने के मामले में दिए गए हलफनामे के उल्लंघन से जुड़ा है। मामले की अगली सुनवाई 2 दिसंबर को तय की गई है।
20 अक्टूबर को माल्या जस्टिस जयंत पटेल और अरविंद कुमार की खंडपीठ ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में बैंकों के कंसोर्सियम की तरफ से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए माल्या को निजी तौर पर अदालत में पेश होने का आदेश दिया था।
एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकों के कंसोर्सियम के वकील नागनंदा ने कहा, 'माल्या ने यह अपील तीन हफ्ते पहले दायर की है।' शराब कारोबारी विजय माल्या फिलहाल देश से फरार हैं और उन पर बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपये बकाया है।
Source : News State Buraeu