Advertisment

वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) ने बना दिया घाटे का रिकॉर्ड, आंकड़े सुनकर दंग रह जाएंगे

वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) ने कहा कि उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के निर्देशों के अनुसार सांविधिक बकाए का प्रावधान करने के बाद मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान उसकी शुद्ध हानि 73,878 करोड़ रुपये रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) ने बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के निर्देशों के अनुसार सांविधिक बकाए का प्रावधान करने के बाद मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान उसकी शुद्ध हानि 73,878 करोड़ रुपये रही. यह किसी भी भारतीय कंपनी को हुई अब तक की सबसे बड़ी वार्षिक हानि है. न्यायालय ने आदेश दिया था कि सांविधिक बकाए की गणना में गैर-दूरसंचार आय को भी शामिल किया जाएगा, जिसके बाद वोडाफोन आइडिया को 51,400 करोड़ रुपये चुकाने हैं.

यह भी पढ़ें: एयरटेल के शेयर धारकों के लिए बड़ी खबर, कार्लाइल समूह खरीद रहा है 25 फीसदी हिस्सा

मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध नुकसान 11,643.5 करोड़ रुपये
कंपनी ने कहा कि इस देनदारी के कारण कंपनी का कामकाम जारी रहने को लेकर गंभीर संदेह पैदा हुए. वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने शेयर बाजार को बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसका शुद्ध नुकसान 11,643.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही के दौरान 4,881.9 करोड़ रुपये था और अक्टूबर-दिसंबर 2019 तिमाही में 6,438.8 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया कि मार्च 2020 तिमाही के दौरान परिचालन से आय 11,754.2 करोड़ रुपये रही. बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी को 73,878.1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. वोडाफोन आइडिया को वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 14,603.9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

यह भी पढ़ें: 2011 के बाद पहली बार 1,800 डॉलर के ऊपर पहुंचा सोना, भारत में भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर भाव

विमानन ईंधन 7.5 प्रतिशत हुआ महंगा

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों के अनुसार दिल्ली में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 2,922.94 रुपये प्रति किलो लीटर (केएल) या 7.48 प्रतिशत बढ़कर 41,992.81 रुपये प्रति किलो लीटर हो गई है. एटीएफ की कीमत में एक महीने में यह तीसरी वृद्धि है. इससे पहले एक जून को 56.6 प्रतिशत (12,126.75 रुपये प्रति किलो लीटर) की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि 16 जून को 16.3 प्रतिशत (5,494.5 रुपये प्रति किलो लीटर) की बढ़ोतरी हुई.

Vodafone Idea idea Vodafone Idea Share Price Vodafone Vodafone Idea Result Vodafone Idea Q4 Results
Advertisment
Advertisment