जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने 4 नए लिमिटेड एडिशन मॉडल्स मॉडल्स पोलो एनिवर्सरी एडिशन, एमियो एनिवर्सरी एडिशन, वेंटो ऑलस्टार और पोलो जीटी को बाजार में लांच किया है। इन मॉडल्स को कंपनी के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में लॉन्च किया गया।
पोलो एनिवर्सरी एडिशन
इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है। फॉक्सवैगन पोलो एनिवर्सरी एडिशन में मल्टी फंक्शन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल बीम हेडलैम्प्स फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वाइपर, फ्रंट फॉग लैम्प्स फीचर्स भी शामिल हैं।
एमियो एनिवर्सरी एडिशन
इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये है। इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील्स, हनीकॉम्ब डिजाइन सीट कवर्स, क्रूज कंट्रोल, ईएसपी और हिल होल्ड कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy C8 स्मार्टफोन, जानिए क्या है इसमें खास
वेंटो ऑलस्टार
वेंटो ऑलस्टार में लिनास अलॉय वील्ज, ऐल्युमिनियम पेडल क्लस्टर्स और ब्लैक-ग्रे इंटीरियर्स, फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट विद रियर एसी वेंट्स और ‘ALL STAR’ बैज दिया गया है।
पोलो जीटी स्पॉर्ट
Polo GT Sport कार GT TSI और GT TDI आॅप्शंस में उपलब्ध है। इसमें 7 स्पीड डीएसजी आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन, 16 इंच पोर्टेगाो अलॉय वील्ज, ब्लैक रुफ, लॉअर डोर पैनल्स और जीटी स्पॉइलर फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: अब सोशल मीडिया पर दोस्ती करना होगा और आसान, फेसबुक नए तकनीक पर कर रहा काम
Source : News Nation Bureau