Weekly Share Market Analysis: बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों (Share Market) में पिछले चार सप्ताह से जारी गिरावट थम गई और सेंसेक्स (Sensex) 463.69 अंकों या 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 37,581.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 112.30 अंकों या 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ. BSE के मिडकैप सूचकांक में 123.13 अंकों या 0.9 फीसदी की तेजी आई और यह 13,670.05 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 203.15 अंकों या 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 12,699.5 पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: धान की खेती पिछले साल से 13 फीसदी घटी
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने से मार्केट में भय
सोमवार को बाजार की नकारात्मक शुरुआत हुई, क्योंकि भारत सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया. इसके कारण अनिश्चिताओं और आशंकाओं के बीच निवेशकों में भय व्याप्त हो गया, जिससे शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा. सोमवार को सेंसेक्स 418.38 अंकों या 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 36,699.84 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 134.75 अंकों या 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 10,862.60 पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate: अगस्त में दिल्ली में 36 पैसे सस्ता हो गया डीजल, देखें नई लिस्ट
मंगलवार को आई थी रिकवरी
मंगलवार को बाजार में तेजी लौटी और सेंसेक्स 277.01 अंकों या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 36,976.85 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 85.65 अंकों या 0.79 फीसदी के तेजी के साथ 10,948.25 पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): 1 सितंबर से 20 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा ये बड़ा लाभ
बुधवार को रहा उतार-चढ़ाव
बुधवार को तेज उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा देश की विकास दर का अनुमान घटाकर 7 फीसदी से 6.9 फीसदी करने के कारण बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बुधवार को सेंसेक्स 286.35 अंकों या 0.77 फीसदी गिरावट के साथ 36,690.50 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 92.75 अंकों या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 10,855.50 पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी में कैसी रहेगी चाल, जानें एक्सपर्ट की राय
FPI पर लगाए गए टैक्स को वापस लेने के खबर से गुरुवार-शुक्रवार को तेजी
गुरुवार को मीडिया में ऐसी खबरें आई कि सरकार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) पर लागू की गई उच्च कर की दर को वापस ले सकती है, जिसके बाद बाजार में रौनक आई और सेंसेक्स 636.86 अंकों या 1.74 फीसदी की तेजी आई और यह 37.327.36 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 176.95 अंकों या 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 11,032.45 पर बंद हुआ. शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 254.55 अंकों या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 37,581.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 77.20 अंकों या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार की इस योजना को लगा बड़ा झटका
बीते कारोबारी हफ्ते में किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) (8.09 फीसदी), एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL) (7.49 फीसदी), मारूति (7.18 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (5.89 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (5.51 फीसदी) प्रमुख रहे. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टाटा स्टील (Tata Steel) (11.42 फीसदी), यस बैंक (7.02 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (6.66 फीसदी), टाटा मोटर्स (6.55 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) (5.54 फीसदी) प्रमुख रहे.
यह भी पढ़ें: भारत से दुश्मनी के चक्कर में 1 लाख करोड़ रुपये गंवा बैठा कंगाल पाकिस्तान
गौतलब है कि घरेलू मोर्चे पर केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू एवं कश्मीर में लागू हो रहे संविधान के अनुच्छेद 370 में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की. इसके तहत जम्मू एवं कश्मीर से लद्दाख को अलग कर केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया है, जबकि जम्मू एवं कश्मीर में दिल्ली और पांडिचेरी की तरह विधानसभा होगी, लेकिन वह केंद्र शासित प्रदेश होगा.