Advertisment

सब्जियों के भाव में रही गिरावट, जुलाई में गिरी थोक महंगाई दर

Wholesale Price Index 2022 Latest News: सरकार के लिए राहत भरी खबर रही है. जुलाई में थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) 13.93 फीसदी दर्ज की गई है. जबकि यही थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) इससे पहले महीने जून में 15.18 फीसदी दर्ज की गई है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Wholesale Price Index 2022 Latest News

Wholesale Price Index 2022 Latest News( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Wholesale Price Index 2022 Latest News: थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) के लिए पिछले महीने के आंकड़े पेश किए गए हैं. सरकार के लिए राहत भरी खबर रही है. जुलाई में थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) 13.93 फीसदी दर्ज की गई है. जबकि यही थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) इससे पहले महीने जून में 15.18 फीसदी दर्ज की गई है. महंगाई कम करने में सरकार को लगातार सफतला मिल रही है हालांकि थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) अभी भी 10 फीसदी के आंकड़े से ऊपर ही बनी हुई है.

बीते महीने सब्जियों के भाव में रही गिरावट
माना जा रहा है कि बीते महीने खाद्य वस्तुओं खासकर सब्जियों के रेट्स में कमी रही, जिसका असर जुलाई की थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) में नजर आया. जानकारी हो कि इससे पहले जून में सरकार को थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) में गिरावट से बड़ी सफलता मिली थी. इस साल मई में थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) 15.88 फीसदी दर्ज की गई थी. थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) में जून में मई के मुकाबले 0.70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. जानकारी हो कि थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index)  इस साल फरवरी 2022 में 13.11 फीसदी रिकॉर्ड की गई थी.

ये भी पढ़ेंः घर में आने वाला दूध हुआ महंगा! इन दो ब्रांडों ने एक साथ दिया बड़ा झटका

खुदरा महंगाई दर में रही थी गिरावट
पिछले दिन सरकार ने खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) के भी आंकड़े जारी किए थे.  खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) के आंकड़े बीते महीने जुलाई के लिए ही पेश किए गए थे.  जुलाई में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (Consumer Price Index) आधारित खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) भी बीते महीने जून के मुकाबले गिर कर 6.71 फीसदी रिकॉर्ड की गई थी. जबकि इसी साल जून में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) 7.01 फीसदी रिकॉर्ड की गई थी. खुदरा महंगाई (Retail Inflation) का आंकड़ा बीते शुक्रवार को जारी किया गया था.

Wholesale Price Index Latest News Wholesale Price Index Update Wholesale Price Index June 2022 Wholesale Price Index Latest Update Wholesale Price Index News Wholesale Price Index july 2022
Advertisment
Advertisment