महिला दिवस पर IDEA का ऑफर, बिना नंबर बताए कराएं रिचार्ज , जानिए क्या है प्राइवेट रिचार्ज

आज पूरी दुनिया में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मोके पर भारत में आईडिया ने पूरे देश की महिलाओं के लिए प्राइवेट रिचार्ज फीचर जारी करने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि वह इसी महीने इस फीचर को पूरे देश में लॉन्च करेंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
महिला दिवस पर IDEA का ऑफर, बिना नंबर बताए कराएं रिचार्ज , जानिए क्या है प्राइवेट रिचार्ज
Advertisment

आज पूरी दुनिया में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मोके पर भारत में आईडिया ने पूरे देश की महिलाओं के लिए प्राइवेट रिचार्ज फीचर जारी करने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि वह इसी महीने इस फीचर को पूरे देश में लॉन्च करेंगे।

प्राइवेट रिचार्ज फीचर अब देश के 14 सर्किल में उपलब्ध है। आइडिया प्राइवेट रिचार्ज के लिए आपको टॉल फ्री नंबर 55515 पर 'कोड' लिखकर एक मैसेज भेजना होगा। जिसके बाद उन्हें एक वन-टाइम पासवर्ड मिलेगा। ओटीपी को किसी भी दुकानकार को देकर रिचार्ज करवाया जा सकता है।

और पढ़ें:रिलायंस जियो के धमाकेदार ऑफर के बाद आइडिया, वोडाफोन, एयरटेल समेत अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी ग्राहकों को सस्ते डाटा प्लान देने पर हुई मजबूर

कंपनी ने बयान में कहा, 'यह फ़ीचर ख़ासतौर पर आइडिया की महिला ग्राहकों के लिए मददगार है। अब महिला ग्राहक अपना नंबर ना बताकर अपनी प्राइवेसी सुनिश्चित कर सकती हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर, आइडिया सेल्युलर ने अपने वी-टॉप अप सिस्टम पर 'प्राइवेट रीचार्ज' के साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है।'

क्या है प्राइवेट रिचार्ज 
प्राइवेट रिचार्ज के जरिए आप बिना मोबाइल नंबर बताए रिचार्ज करवा सकते हैं। इसके लिए प्राइवेट रिचार्ज मोड (PRM) का विकल्प चुनना होता है उसके बाद कंपनी द्वारा जारी एक नंबर पर 'Private' लिखकर भेजना होता है। उसके बाद आपके पास OTP आएगा जिसे दिखाकर आप किसी भी मोबाइल रिचार्ज दुकान से रिचार्ज करवा सकते हैं।

और पढ़ें: IDEA लाया नया प्लान, अब करें 1 रुपये में अनलिमिटेड 4G इंटरनेट का इस्तेमाल

इससे नंबर का गलत इस्तेमाल करने वालों पर अब कुछ हद तक रोक लगेगी। पिछले दिनों कई मामले ऐसे आए जिसमें लड़कियों के नंबर बेचने का मामला सामने आया था। इससे पहले वोडाफोन ने भी पश्चिम बंगाल में प्राइवेट रिचार्ज फीचर जारी किया है। वोडाफोन प्राइवेड रिचार्ज के लिए मैसेज में 'Private' लिखकर उसे 12604 पर भेजना होगा। उसके बाद मोबाइल नंबर पर आए OTP के जरिए रिचार्ज कराया जा सकता है।

और पढ़ें:लखनऊ एनकाउंटर: यूपी पुलिस का दावा- सैफुल्ला ISIS प्रभावित था मगर जुड़ा नहीं था

Source : News Nation Bureau

idea womens day 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment